Electronics GK Quiz - 947


यदि dc मोटर का फ्लक्स लगभग शून्य हो जाये तब स्पीड ?
  
    (A) रेटेड स्पीड के लगभग बराबर होगी
    (B) अनन्त हो जायेगी
    (C) शून्य हो जाएगी
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(B) अनन्त हो जायेगी

विद्युत मोटर में आर्मेचर तथा स्टेटर के मध्य वायु गैम बहुत कम रखने का कारण है ?
  
    (A) वायु प्रवाह में सुधार करना
    (B) प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र प्राप्त करना
    (C) उच्च परिभ्रमण गति प्राप्त करना
    (D) परिभ्रमण सरल करना

(B) प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र प्राप्त करना

डी. सी. थ्री प्वाइन्ट स्टार्टर के हैण्डिल को चालू अवस्था में अपने पास चिपकाए रखती है ?
  
    (A) N.V.C
    (B) O.L.C
    (C) यूरेका तार
    (D) इनमे से कोई नही

(A) N.V.C

एक 200W के विद्युत बल्ब द्वारा 200V 50Hz स्त्रोत से ली गई धारा होगी ?
  

    (A) 10A
    (B) 200/220A
    (C) 1.1A
    (D) 1A

(D) 1A

AC जनरेटर के फील्ड होते हैं ?
  
    (A) स्थैतिक
    (B) रोटेटिंग पाईप
    (C) दोनों
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) दोनों

एक तुल्यकाली मोटर की क्षेत्र कुण्डली लघुपथित कर मोटर को त्रिकला सप्लाई दी जाती है। मोटर ?
  
    (A) एक प्रेरण मोटर की भाँति प्रारम्भ होगी तथा तुल्यकाली मोटर की भाँति चलती रहेगी
    (B) एक प्रेरण मोटर की भाँति प्रारम्भ होगी तथा प्रेरण मोटर की भाँति चलती रहेगी
    (C) नहीं चलेगी
    (D) चल जाएगी

(A) एक प्रेरण मोटर की भाँति प्रारम्भ होगी तथा तुल्यकाली मोटर की भाँति चलती रहेगी

इण्डक्शन मोटर की तुलना में सिनक्रोनस मोटर का लाभ है ?
  
    (A) इसका टाॅर्क सप्लाई वोल्टेज परिवर्तन होने पर अधिक परिवर्तित नहीं होता
    (B) यह पश्चगामी तथा अग्रगामी पावर फैक्टर्स की रेंज में चल सकती है
    (C) यह स्थिर गति पर चलती है
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

तुल्यकाली मोटर में हेटिंग किस कारण नहीं हो सकती ?
  
    (A) आवृत्ति में परिवर्तन
    (B) सप्लाई वोल्टेज में परिवर्तन
    (C) भार में निरंतर परिवर्तन
    (D) वायु घर्षण हानियाँ

(B) सप्लाई वोल्टेज में परिवर्तन

सिंगल फेज मोटर का एक अभिलक्षण है ?
  
    (A) इसमें केवल एक वाइण्डिंग की आवश्यकता होती है
    (B) यह स्वतः स्टार्ट होती है
    (C) यह स्वतः स्टार्ट नहीं होती है
    (D) यह केवल एक ही दिशा में रोरेटर कर सकती है

(C) यह स्वतः स्टार्ट नहीं होती है

छत का पंखा कैपेसिटर मोटर होती है ?
  
    (A) कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर
    (B) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
    (C) परमानेन्ट कैपेसिटर मोटर
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) परमानेन्ट कैपेसिटर मोटर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments