Electronics GK Quiz - 946


नाइक्रोम को किस ताप तक सुरक्षापूर्वक प्रयुक्त किया जा सकता है ?
  
    (A) 1450॰C
    (B) 1650॰C
    (C) 1600॰C
    (D) 2000॰C

(A) 1450॰C

अर्द्धचालकों में परमाणु परस्पर बद्ध होते हैं ?
  
    (A) धात्विक बंध द्वारा
    (B) सहसंयोजी बन्ध द्वारा
    (C) आयनिक बंध द्वारा
    (D) उपयुक्त में कोई नहीं

(B) सहसंयोजी बन्ध द्वारा

ट्रांजिस्टर में कलेक्टर प्राय नहीं किया जाता ?
  
    (A) शून्य बायस पर रखा जाता है
    (B) रिवर्स बायस किया जाता है
    (C) फारवर्ड बायस किया जाता है
    (D) ग्राउण्ड किया जाता है

(B) रिवर्स बायस किया जाता है

ट्रांजिस्टर N.P.N. के धारा एम्पलीफिकेशन गुणांक में स्थिर राशि है ?
  

    (A) बेस धारा
    (B) बेस वोल्टेज
    (C) कलेक्टर वोल्टेज (संग्राहक विभव)
    (D) एमिटर-बायस वोल्टेज

(C) कलेक्टर वोल्टेज (संग्राहक विभव)

हैमर (हथौडे)को काम में लेते समय क्या सावधानियां रखेंगे ?
  
    (A) ढीले हैन्डिल से भी कार्य करेंगे
    (B) हैन्डिल के आखिरी किनारे को हाथ में पकड़ेंगे
    (C) हैमर के पास से हैन्डिल को पकड़ेंगे
    (D) हैमर में ग्रीस लगाकर रखेंगे

(B) हैन्डिल के आखिरी किनारे को हाथ में पकड़ेंगे

स्विच होल्डर साॅकेट में चालक को कसने हेतु टर्मिनलों के पेंच बनाए जाते हैं ?
  
    (A) तांबें द्वारा
    (B) चाँदी धातु द्वारा
    (C) एल्युमीनियम धातु द्वारा
    (D) पीतल मिश्र धातु द्वारा

(D) पीतल मिश्र धातु द्वारा

विद्युत प्रेस हीटर में सप्लाई देने हेतु काम में आता है ?
  
    (A) कनेक्टर विद पिन
    (B) थ्री पिन टीप
    (C) पाॅर्सलीन कनेक्टर
    (D) टू पिन टोप

(C) पाॅर्सलीन कनेक्टर

माइका कैपेसिटर के क्या गुण है ?
  
    (A) AC की हानियाँ कम होती है
    (B) इसका इन्सुलेशन प्रतिरोध अधिक होता है
    (C) पावर फैक्टर ठीक होता है
    (D) उपरोक्त सभी

(A) AC की हानियाँ कम होती है

प्राइम मूवर द्वारा प्रचलित डी.सी. जनरेटर के आर्मेचर में उत्पन्न वोल्टेज की प्रकृति होती है ?
  
    (A) D.C.
    (B) A.C.
    (C) त्रिभुजाकार
    (D) वर्गाकार

(B) A.C.

डी.सी. जनरेटर में लोड अधिक होने पर गति में कमी हो जाती है। गति में पुनः वृद्धि करने के लिए ?
  
    (A) टर्मिनल वोल्टता बढाई जाती है
    (B) प्राइमर मूवर की निविष्ट शक्ति अधिक की जाती है
    (C) आर्मेचर प्रतिरोध बढाया जाता है
    (D) क्षेत्र धारा बढाई जाती है

(B) प्राइमर मूवर की निविष्ट शक्ति अधिक की जाती है


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments