किस कारणवश लैम्प के फिलामेंटों के लिए कार्बन का प्रयोग नहीं किया जाता है ?
यह बहुत महंगा होता है
इसका तापमान गुणांक ऋणात्मक होता है
यह उच्च तापमान पर विघटित हो जाता है और लैम्प की आंतरिक सतह को काला कर देता है
ब व स दोनों
इसका तापमान गुणांक ऋणात्मक होता है
1 कैडिल पावर (Candle Power) किसके समतुल्य होता है ?
0.0101वाट
0.0202वाट
0.0201वाट
0.0102वाट
0.0201वाट
फ्लोरसेंट ट्यूब (Fluorescent Tube) में हरा रंग के प्रकाश के उत्सर्जन के लिए कौन सा फ्लोरसेंट पदार्थ (Fluorescent Material)प्रयोग किया जाता है ?
कैल्शियम टंगस्टेट
जिंक सिलिकेट
मैग्नीशियम टंगस्टेट
कैडमियम बोरेट
जिंक सिलिकेट
एक फ्लोरसेंट ट्यूब (Fluorescent Tube) में किस क्रम में चोक का संजोजन किया जाता है ?
सामांतर क्रम
श्रेणी क्रम
मिश्रित क्रम
इनमें से कोई नहीं
श्रेणी क्रम
गैस धात्विक फिलामेंट लैम्प (Metallic Filament Lamp) में टंगस्टन (Tungsten) का प्रयोग किया जाता है ?
प्रकाश और उष्मा दोनों अधिक देने के कारण
प्रकाश और उष्मा दोनों कम देने के कारण
प्रकाश कम उष्मा अधिक देने के कारण
प्रकाश अधिक उष्मा कम देने के कारण
प्रकाश और उष्मा दोनों कम देने के कारण
किसी सतह पर इल्यूमिनेशन (Illumination) उस स्रोत से सतह की दूरी के ............होता है?
समानुपाती
वर्ग के समानुपाती
वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
व्युत्क्रमानुपाती
वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
फ्लोरसेंट ट्यूब (Fluorescent Tube)के आंतरिक सतहो पर एक परत चढी होती है क्यों ?
सजावटी रूप में दिखने के लिए
उत्सर्जित पैराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने के लिए
भिन्न भिन्न प्रकाश उत्पन्न करने के लिए
अ व ब दोनों
उत्सर्जित पैराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने के लिए
निम्न में से फ्लड लाइट लैम्प (Flood Light Lamp) कहते है ?
आर्क लैम्प
नियोन लैम्प
हैलोजन लैम्प
फलोरसेंट लैम्प
हैलोजन लैम्प
आर्क लैम्प (Arc lamp) के दोनों इलैक्ट्रोड्स (Electrode) के बीच की दूरी होती है ?
0.5मिमी से 3.5मिमी के बीच
1.5मिमी से 6मिमी के बीच
2.5मिमी से 7.5मिमी के बीच
0.5मिमी से 7.5मिमी के बीच
1.5मिमी से 6मिमी के बीच
बल्ब के फूटने से आवाज आती है ?
बाहर से अंदर हवा आने के कारण
अंदर से बाहर हवा आने के कारण
सीसे के कारण
इनमें से कोई नहीं
बाहर से अंदर हवा आने के कारण
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments