फ्लोरसेंट ट्यूब (Fluorescent Tube) के दोनों फिलामेंट पर किसकी परत चढी होती है ?
बेरियम ऑक्साईड
मैग्नीशियम फलोराईड
बेरियम आयोडाईड
मैग्नीशियम आयोडाईड
बेरियम ऑक्साईड
नियोन लैम्प (Neon Lamp) का प्रयोग होता है ?
सिनेमाघरों में
इंण्डिकेटर में
स्ट्रीट लाईट में
इनमें से कोई नहीं
इंण्डिकेटर में
नियोन साईन ट्यूब (Neon Sign Tube) की आयु होती है?
10 000 कार्य घंटे
1000 कार्य घंटे
100 कार्य घंटे
1500 कार्य घंटे
10 000 कार्य घंटे
आर्क लैम्प (Arc Lamp) की दक्षता होती है ?
10ल्यूमन/वाट
20ल्यूमन/वाट
30ल्यूमन/वाट
40ल्यूमन/वाट
20ल्यूमन/वाट
प्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था में कितना प्रकाश नीचे की और आता है ?
0.1
60-90%
0.9
1
0.9
एक प्रतिदीप्त नली सामान्य बल्ब की तुलना में ?
आंखों पर जोर पडता है और अधिक छाया पैदा होती है
अधिक प्रकाश देती है
बहुत अधिक शक्ति व्यय करती है
कम प्रकाश देती है
अधिक प्रकाश देती है
शक्ति गुणांक (Power factor) क्या होगा जब उसे सुधारने के लिए प्रतिदीप्त लैम्प के साथ संधारित का प्रयोग हो ?
0
0.3
0.5
1
0.3
निम्न में से कौन सी व्यवस्था प्रकाश को हर दिशा में समान भेजने के लिए जिम्मेदार है ?
अप्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था
अर्द्ध अप्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था
सामान्य प्रकाश व्यवस्था
समकोणी व्यवस्था
सामान्य प्रकाश व्यवस्था
छोटे बल्बों की एक लडी में 6 समानांतर पथ है और उन्हें केवल एक फलैशर बल्ब से नियंत्रित करता है तो फलैशर बल्ब का धारा मान होगा ?
एक बल्ब की धारा मान का एक छठा
एक बल्ब की धारा के मान के बराबर
एक बल्ब की धारा मान का छह गुणा
बल्बों की कुल संख्या ग् एक बल्ब की धारा मान के बराबर
एक बल्ब की धारा मान का छह गुणा
4वोल्ट वोल्टता के कितने बल्ब 240वोल्ट स्रोत के साथ श्रेणी क्रम में संयोजित किए जा सकते है जिससे की उनका प्रचालन सुरक्षित रहे ?
60
95
120
30
60
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments