किस ईकाई में घन कोण को मापा जाता है ?
रेडियन
स्टेडियन
मीटर
एंगस्ट्राम
स्टेडियन
.........दृश्य प्रकाश का तरंगदैर्ध्य है ?
3900 Ǻ से 7800 Ǻ के बीच
7800 Ǻ से 8800 Ǻ के बीच
9800 Ǻ से 12000 Ǻ के बीच
12000Ǻ से 15000 Ǻ के बीच
3900 Ǻ से 7800 Ǻ के बीच
इल्युमिनेशन की ईकाई एम.के.एस. पद्धति में क्या होती है ?
मीटर2
लक्स
ल्यूमेन
स्टेरेडियन
लक्स
किसी लैम्प की दक्षता .........में मापी जाती है ?
कैंडल पॉवर/वाट
ल्यूमेन/वाट
लक्स/वाट
मीटर/सेकेंड
ल्यूमेन/वाट
स्टेरेडियन की संख्या त अर्द्धव्यास के गोले में कितनी होगी ?
π स्टेरेडियन
4π स्टेरेडियन
6π स्टेरेडियन
3π स्टेरेडियन
4π स्टेरेडियन
किस ईकाई में इल्युमिनेशन की तीव्रता मापी जाती है ?
लक्स/स्टिरेडियन
मीटर/सेकेंड
ल्यूमेन/स्टेरेडियन
ल्यमेन
ल्यूमेन/स्टेरेडियन
एक फ्लोरसेंट ट्यूब (Fluorescent Tube) में किस क्रम में चोक का संजोजन किया जाता है ?
सामांतर क्रम
श्रेणी क्रम
मिश्रित क्रम
इनमें से कोई नहीं
श्रेणी क्रम
निम्न में कौनसा इल्युमिनेशन का दूसरा नियम है ?
वर्ग का व्युत्क्रम नियम
आकर्षण का नियम
लैंम्बर्ट का कोसाईन नियम
ओह्म का नियम
लैंम्बर्ट का कोसाईन नियम
क्या कारण है कि ताप दीप्त लैम्प में वायुरहित कांच के बल्ब का प्रयोग किया जाता है ?
यह धारा का संवहन रोकता है
यह फिलामेंट पदार्थ का ऑक्सीकरण होने से बचाता है
यह विकिरण द्वारा तापमान के कम होने को रोकता है
उपरोक्त सभी
यह फिलामेंट पदार्थ का ऑक्सीकरण होने से बचाता है
क्या कारण है कि ताप दीप्त लैम्पों में फिलामेंट में टंगस्टन का उपयोग किया जाता है ?
इसमें कंपन को सहने के लिए पर्याप्त यांत्रिक सामर्थ्य होती है
इसका गलनांक उच्च होता है
यह बहुत सस्ता होता है
अ व ब दोनों
इसका गलनांक उच्च होता है
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments