आम तौर पर के लिए ग्राउंडिंग प्रदान की जाती है:
केवल उपकरणों की सुरक्षा के लिए
केवल ऑपरेटिंग कर्मियों की सुरक्षा के लिए
और (बी)
उपरोक्त में से कोई नहीं
और (बी)
वोल्टता जो निऑन साईन ट्यूब के प्रचालन के लिए आवश्यक है किस पर निर्भर करती है ?
नली में भरी गैंस पर
नली के व्यास पर
नली की लम्बाई पर
प्रचालन के समय पर
नली की लम्बाई पर
प्रकाश का रंग जो निऑन साईन ट्यूब द्वारा उत्पन्न होती है किस पर निर्भर करती है ?
नली के प्रचालन के समय पर
नली के तापमान पर
नली में भरी गई गैंस पर
नली में से प्रवाहित होने वाली धारा पर
नली में भरी गई गैंस पर
उस लैम्प का तुरंत बंद कर देगें जो जल्दी-जल्दी जलता बुझ्ाता है क्यों ?
वोल्टता वृद्धि के कारण दूसरे लैम्प भी खराब हो सकते है
पावर फैक्टर घटता है
चोक अथवा स्टार्टर खराब हो जायेगा
दीप के तंतु फुंक जाऐगें
पावर फैक्टर घटता है
क्या होगा अगर एक प्रतिदीप्त लैम्प की चोक कुंडली शॉट सर्किट हो जाए ?
लैम्प को पुनः चालू करने पर उसका तंतु फुंक जाऐगा
उसका रंग बदल जायेगा
लैम्प कम प्रकाश देगा
उसकी दक्षता बढ जायेगी
लैम्प को पुनः चालू करने पर उसका तंतु फुंक जाऐगा
लैम्प होल्डर जो एडीसन स्क्रू प्रकार का है के बाहरी चूडीदार संपर्क को हमेशा किससे जोडना चाहिए ?
सर्किट के न्यूट्रल तार से
सर्किट के अर्थ तार से
किसी से भी नहीं
सर्किट के फेज तार से
सर्किट के न्यूट्रल तार से
तापमान जो एक गैंस भरे टंगस्टन लैंम्प के प्रचालन के लिए आवश्यक है?
135 0C
1000 0C
1500 0C
2300 0C
1000 0C
निम्न में से कौन प्रकाश का वेग दर्शाता है ?
3X108 m/sec
6X108 m/sec
10X108 m/sec
50X108 m/sec
3X108 m/sec
तरंग दैर्ध्य को किस ईकाई में मापा जाता है ?
किलोमीटर
अंगस्ट्रोम
स्टिरेडियन
जूल
अंगस्ट्रोम
मानव आंख कितना तरंगदैर्ध्य के प्रकाश के लिए अधिक संवेदनशील है ?
7800 Ǻ
3900 Ǻ
5500 Ǻ
2000 Ǻ
5500 Ǻ
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments