छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य फसल कौन-सी है ?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) तिलहन
(D) मक्का
(B) चावल
किस राज्य को देश का धान का कटोरा कहा जाता है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
(A) छत्तीसगढ़
निम्नलिखित में से कौन-सा एक छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के नाश का कारण नहीं है ?
(A) नगरीयकरण
(B) सिंचाई की सुविधा
(C) सड़कों का विस्तार
(D) औद्योगिकरण
(B) सिंचाई की सुविधा
छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में टिन की खदानें है ?
(A) सरगुजा
(B) दन्तेवाड़ा
(C) बिलासपुर
(D) धमतरी
(B) दन्तेवाड़ा
छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक मात्र खुली जेल मसगांव निम्न में से किस जिले में अवस्थित है ?
(A) धमतरी
(B) सरगुजा
(C) जगदलपुर
(D) रायगढ़
(C) जगदलपुर
छत्तीसगढ़ का प्रथम खुला जेल कौन-सा है ?
(A) मसगांव
(B) अन्जोरा
(C) बीजापुर
(D) लाला
(A) मसगांव
छत्तीसगढ़ की प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म है ?
(A) पुन्नी के चन्दा
(B) कहि देवे सन्देश
(C) मयारू भौजी
(D) मोर छइयां भुइयां
(B) कहि देवे सन्देश
छत्तीसगढ़ के प्रथम जलविद्युत केन्द्र हसदेव बांगो की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1959 में
(B) 1967 में
(C) 1963 में
(D) 1977 में
(B) 1967 में
राज्य के प्रथम फिल्म निर्मता होने का श्रेय है ?
(A) सुयोग्य मिश्र
(B) मनु नायक
(C) संजय शर्मा
(D) रमेश चंद्र शर्मा
(B) मनु नायक
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन बने ?
(A) डब्ल्यू. ए. शेषक
(B) मोहन शुक्ल
(C) नन्द कुमार साय
(D) आर. एस. गर्ग
(B) मोहन शुक्ल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments