छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वप्रथम गठन विचार के संकल्पनाकार हैं ?
(A) सुन्दर लाल शर्मा
(B) माधव राव सम्प्रे
(C) वीर नारायण सिंह
(D) रविशंकर शुक्ल
(A) सुन्दर लाल शर्मा
संजीवनी सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ में निःशुल्क फोन नंबर है ?
(A) 100
(B) 108
(C) 1008
(D) 150
(B) 108
छत्तीसगढ़ आँचल के प्रथम महाविद्यालय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 1920 ई.
(B) 1924 ई.
(C) 1930 ई.
(D) 1938 ई.
(D) 1938 ई.
रायपुर शहर की स्थापना कब हुई ?
(A) 1689 ई.
(B) 1818 ई.
(C) 1857 ई.
(D) 1864 ई.
(D) 1864 ई.
छत्तीसगढ़ में जूट उद्योग किस स्थान पर है ?
(A) धमतरी
(B) कोरिया
(C) रायगढ़
(D) महासमुन्द
(C) रायगढ़
राज्य में सेंचुरी सीमेंट का कारखाना कहाँ स्थापित है ?
(A) मांढर
(B) अकलतरा
(C) बैकुण्ठपुर
(D) जामुल
(C) बैकुण्ठपुर
छत्तीसगढ़ में दियासलाई उद्योग कहाँ स्थापित है ?
(A) बिलासपुर
(B) जगदलपुर
(C) रायपुर
(D) रायगढ़
(A) बिलासपुर
जामुल सीमेन्ट कारखाना किस जिले में स्थित है ?
(A) दुर्ग
(B) राजनांदगांव
(C) बिलासपुर
(D) रायगढ़
(A) दुर्ग
छत्तीसगढ़ में मिनी स्टील प्लाण्ट स्थापित है ?
(A) रायपुर
(B) महासमुन्द
(C) बिलासपुर
(D) कोरबा
(A) रायपुर
भिलाई इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित की गई है ?
(A) रूस
(B) हंगरी
(C) जर्मनी
(D) ब्रिटेन
(A) रूस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments