छत्तीसगढ़ का विख्यात चित्रकूट जलप्रपात किस प्रदेश में स्थित है ?
(A) बघेलखण्ड पठार
(B) दण्डकारण्य प्रदेश
(C) जशपुर-सामरी प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़ बेसिन
(B) दण्डकारण्य प्रदेश
महानदी की सहायक नदी है ?
(A) कवर्धा
(B) धमतरी
(C) बस्तर
(D) कोरिया
(C) बस्तर
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) कन्हार मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) मटासी मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है ?
(A) पैरी परियोजना
(B) कोडार परियोजना
(C) महानदी परियोजना
(D) जोंक परियोजना
(C) महानदी परियोजना
किस सिंचाई परियोजना का नामकरण मिनीमाता के नाम पर हुआ है ?
(A) केलो
(B) गंगरेल
(C) हसदो बांगो
(D) सिकासार
(C) हसदो बांगो
खूंटाघाट सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) महासमुंद
(C) रायपुर
(D) दुर्ग
(A) बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक सिंचाई किसके द्वारा होती है ?
(A) तालाब
(B) नलकूप
(C) कुआँ
(D) नहर
(D) नहर
छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जलाशय कौन-सा है ?
(A) कोडार जलाशय
(B) रविशंकर जलाशय
(C) मिनीमाता जलाशय
(D) सोंढ़र जलाशय
(C) मिनीमाता जलाशय
छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक सिंचित जिला है ?
(A) सरगुजा
(B) दुर्ग
(C) धमतरी
(D) रायपुर
(C) धमतरी
छत्तीसगढ़ का न्यूनतम सिंचित जिला है ?
(A) सरगुजा
(B) कांकेर
(C) बस्तर
(D) कवर्धा
(C) बस्तर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments