Chemistry GK Quiz - 295


रक्त दाब नापने का यंत्र है ?
  
    (A) स्फिग्नोमैनोमीटर
    (B) अमीटर
    (C) बोलोमीटर
    (D) बैरोमीटर

(A) स्फिग्नोमैनोमीटर

गैसों का दाब मापने का यंत्र है ?
  
    (A) हाइग्रोमीटर
    (B) फोनोमीटर
    (C) फैदोमीटर
    (D) मैनोमीटर

(D) मैनोमीटर

ध्वनि की तीव्रता मापने का यंत्र है ?
  
    (A) क्रोनोमीटर
    (B) ऑडियोमीटर
    (C) एनीमोमीटर
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) ऑडियोमीटर

प्रतिस्थापन अभिक्रिया निम्न में से किसका गुण होता है ?
  

    (A) एल्कीन का
    (B) पैराफिन का
    (C) एल्काइन का
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) पैराफिन का

निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन है ?
  
    (A) मैग्नीशियम पीते का जलना
    (B) फलों का पकना
    (C) दही का खट्टा होना
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
  
    (A) प्रकाश-संश्लेषण
    (B) लकड़ी का जलना
    (C) बर्फ का गलना
    (D) पत्तियों का जलना

(C) बर्फ का गलना

निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन को प्रदर्शित करता है ?
  
    (A) लोहे का चुंबकत्व
    (B) ईंधन का दहन
    (C) लोहे का जंग लगना
    (D) B एवं C दोनों

(D) B एवं C दोनों

लोहे में जंग लग्न निम्न के कारण होता है ?
  
    (A) ऑक्सीकरण
    (B) अपचयन
    (C) ऑक्सीजन के साथ रासायनिक समीकरण
    (D) A एवं C दोनों

(D) A एवं C दोनों

मोमबत्ती का जलना उदाहरण है ?
  
    (A) भौतिक परिवर्तन का
    (B) रासायनिक परिवर्तन का
    (C) रासायनिक के साथ-साथ भौतिक परिवर्तन का
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) रासायनिक के साथ-साथ भौतिक परिवर्तन का

यदि उत्पाद अधिक स्थायित्व रखते है तो रासायनिक अभिक्रिया ?
  
    (A) निम्न गति से होती है
    (B) सम्पन्न होती है
    (C) सम्पन्न नहीं होती है
    (D) अत्यधिक तीव्र होती है

(B) सम्पन्न होती है


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments