फॉर्मेलिन एक जलीय विलयन है?
(A) फ्रक्टोस का
(B) ईथेनॉल का
(C) मीथेनॉल का
(D) नाइट्रिक एसिड का
(C) मीथेनॉल का
जैव पदार्थों के शव-लेपन में इस रसायन का प्रयोग करते है?
(A) मीथेनॉल में फॉर्मेल्डीहाइड
(B) जल में फॉर्मेल्डीहाइड
(C) गैसीय फॉर्मेल्डीहाइड
(D) एथीलीन गलाईकोल
(B) जल में फॉर्मेल्डीहाइड
साबुन उद्योग को मिलने वाला उपोत्पाद है?
(A) ग्लिसरोल
(B) कास्टिक सोडा
(C) कास्टिक सोडा
(D) नेपथलीन
(A) ग्लिसरोल
आंतरिक संक्रमण तत्वों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 16
(B) 28
(C) 33
(D) 32
(B) 28
सोडियम को आमतौर पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के नीचे रखा जाता है?
(A) एल्कोहॉल
(B) केरोसिन (मिट्टी का तेल)
(C) अमोनिया
(D) जल
(B) केरोसिन (मिट्टी का तेल)
सफेद फॉस्फोरस निम्नलिखित में से किसके नीचे रखा जाता है?
(A) शीतल जल
(B) अमोनिया
(C) एल्कोहॉल
(D) केरोसिन
(A) शीतल जल
झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है ?
(A) बैरोमीटर
(B) पॉलीग्राफ
(C) पाइरोमा
(D) काइमो ग्राफ
(B) पॉलीग्राफ
लम्बाई की न्यूनतम इकाई है ?
(A) नैनोमीटर
(B) फर्मीमीटर
(C) एंगस्ट्राम
(D) माइक्रॉन
(B) फर्मीमीटर
दूध के घनत्व को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) हाइड्रोमीटर
(D) लैक्टोमीटर
(D) लैक्टोमीटर
निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है ?
(A) दूरी
(B) समय
(C) विस्थापन
(D) चाल
(C) विस्थापन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments