
नैप्थलीन का मुख्य स्त्रोत है?
(A) डीजल
(B) कोल-तार
(C) कैम्फर
(D) चारकोल
(B) कोल-तार
एल्युमिनियम को शुद्ध किया जा सकता है?
(A) आसवन द्वारा
(B) ऑक्सीकरण द्वारा
(C) ओजोन-अपघटन द्वारा
(D) विद्युत्-अपघटन द्वारा
(D) विद्युत्-अपघटन द्वारा
सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौनसा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?
(A) निऑन
(B) हीलियम
(C) ऑक्सीजन
(D) ऑर्गन
(B) हीलियम
कार्बन डाइऑक्साइड है?
(A) निर्जलीकरण
(B) उपचायक
(C) विरंजन कारक
(D) अपचायक
(A) निर्जलीकरण
कौन सी गैस वायुमण्डल का अंग नही है?
(A) क्लोरीन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) इनमें से कोई नही
(A) क्लोरीन
शुष्क पाउडर अग्नि शामक में होता है?
(A) बालू और सोडियम बाईकार्बोनेट
(B) बालू
(C) बालू और सोडियम कार्बोनेट
(D) बालू और पोटैशियम कार्बोनेट
(A) बालू और सोडियम बाईकार्बोनेट
साबुनीकरण प्रक्रिया में प्राप्त एल्कोहॉल कौनसा होता है?
(A) मिथाइल एल्कोहॉल
(B) इथाइल एल्कोहॉल
(C) ग्लिसरॉल
(D) काष्ठ स्पिरिट
(C) ग्लिसरॉल
हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की व्याख्या सबसे पहले किसने की थी?
(A) एर्विन श्रोडिंजर
(B) डाल्टन
(C) रदरफोर्ड
(D) नील्स बोर
(D) नील्स बोर
दाहक सोडा कैसा होता है?
(A) प्रस्वेदी
(B) उत्फुल्ल
(C) अपचायक
(D) आक्सीकारक
(A) प्रस्वेदी
साबुन बनाने में निहित प्रक्रिया है?
(A) जल अपघटन
(B) बहुलकीकरण
(C) द्रवण
(D) साबुनीकरण
(D) साबुनीकरण
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments