Chemistry GK Quiz - 296


रासायनिक परिवर्तन के दौरान निम्न में से कौन सदैव उपस्थित रहेगा ?
  
    (A) ऊष्मा का उत्सर्जन
    (B) प्रकाश का उत्सर्जन
    (C) ऊष्मा का उत्सर्जन या अवशोषण
    (D) केवल ऊष्मा का उत्सर्जन

(C) ऊष्मा का उत्सर्जन या अवशोषण

संक्षारण है ?
  
    (A) द्रुत ऑक्सीजन
    (B) मंद ऑक्सीजन
    (C) अपचयन
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(B) मंद ऑक्सीजन

वसीय खाद्य का विकृत होने के प्रक्रम का कारण है ?
  
    (A) संक्षारण
    (B) आक्सीकरण
    (C) हाइड्रोजनीकरण
    (D) अपचयन

(B) आक्सीकरण

प्रकृति में होने वाले रासायनिक समीकरण सामान्यतः होते है ?
  

    (A) उत्क्रमणीय
    (B) आक्सीकरण
    (C) अनुत्क्रमणीय
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) अनुत्क्रमणीय

रासायनिक अभिक्रिया निम्न में से कौन-सी जानकारी देती है ?
  
    (A) ऊष्मा का उत्सर्जन
    (B) ऊष्मा का अवशोषण
    (C) यौगिक का प्रतीक एवं सूत्र
    (D) उपयुक्त सभी

(C) यौगिक का प्रतीक एवं सूत्र

विरंजक चूर्ण एक है ?
  
    (A) ज्वरनाशी
    (B) पुतिरोधक
    (C) विसंक्रामक
    (D) प्रतिजैविक

(C) विसंक्रामक

अम्ल वर्षा में होता है ?
  
    (A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
    (B) कार्बन मोनोऑक्साइड
    (C) हीलियम
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड

लिटमस को निष्कर्षित करते हैं ?
  
    (A) लाइकेन से
    (B) इमली से
    (C) नीम से
    (D) आम के पेड़ से

(A) लाइकेन से

हमारे उदर में कौन-सा अम्ल उपस्थित रहता है ?
  
    (A) मेथेनोइक अम्ल
    (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
    (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

चींटी के डंक में होता है ?
  
    (A) ऑक्साइड अम्ल
    (B) फॉर्मिक अम्ल
    (C) लैक्टिक अम्ल
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) फॉर्मिक अम्ल


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments