मधुमक्खी में पाया जाने वाला अम्ल है ?
(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसीटिक अम्ल
(C) कार्बोलिक अम्ल
(D) ऑक्सेलिक अम्ल
(A) फॉर्मिक अम्ल
क्षारक लाल लिटमस विलयन को परिवर्तित करता है ?
(A) हरे में
(B) नील में
(C) रंगहीन में
(D) पीले में
(B) नील में
अम्ल नीले लिटमस को परिवर्तित करता है ?
(A) सफेद में
(B) बैंगनी में
(C) हरा में
(D) लाल में
(D) लाल में
जल की स्थायी कठोरता को दूर करने में उपयोग किया जाता है ?
(A) धावन सोडा
(B) विरंजक चूर्ण
(C) कास्टिक सोडा
(D) बेकिंग सोडा
(A) धावन सोडा
गैस्ट्रिक जूस में अम्ल होते हैं ?
(A) एसीटिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
कपड़े धोने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A) कार्बोनेट
(B) सल्फेट
(C) सल्फोनेट
(D) बाइकार्बोनेट
(A) कार्बोनेट
मानव द्वारा सर्वप्रथम उपयोग में लाए जाने वाली धातु है ?
(A) सोना
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) चांदी
(C) ताँबा
भू-पर्पटी में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध धातु है ?
(A) SI
(B) FE
(C) AL
(D) CU
(C) AL
निम्न में से कौन सबसे मृदु है ?
(A) सोडियम
(B) कॉपर
(C) लोहा
(D) एलुमिनियम
(A) सोडियम
निम्न में से कौन एक द्रव अधातु है ?
(A) मर्करी
(B) एल्कोहॉल
(C) जल
(D) ब्रोमीन
(D) ब्रोमीन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments