सभी जन्तुएं हैं ?
(A) परजीवी
(B) परपोषी
(C) स्वपोषी
(D) मृतजीवी
(B) परपोषी
नाइट्रोजन स्थिरीकारक जीवाणुओंसहित जड़ ग्रंथिकाएं उपस्थिति होती हैं ?
(A) सरसो
(B) कपास
(C) चना
(D) गेंहूं
(C) चना
सब्जियों को उगना तथा उसके रख रखाव का अध्ययन कहलाता है ?
(A) हॉर्टीकल्चर
(B) एग्रोनामी
(C) ओलेरी कल्चर
(D) एग्रीकल्चर
(C) ओलेरी कल्चर
निम्न में से कौन कीट एक सामाजिक प्राणी है ?
(A) घरेलू मक्खी
(B) मच्छर
(C) बर
(D) मधुमक्खी
(D) मधुमक्खी
मानव के शरीर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी कोशिका है ?
(A) किडनी की कोशिकाएं
(B) पेशी कोशिकाएं
(C) यकृत की कोशिकाएं
(D) तंत्रिका तंत्र की कोशिकाएं
(D) तंत्रिका तंत्र की कोशिकाएं
कोशिका शब्द का इस्तेमाल सर्वप्रथम किया गया था ?
(A) फ्लेमिंग द्वारा
(B) ल्यूवेन हूक द्वारा
(C) राबर्ट हूक के द्वारा
(D) रॉबर्ट हूक के द्वारा
(D) रॉबर्ट हूक के द्वारा
कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किया गया था ?
(A) डार्विन तथा वैलेस द्वारा
(B) शलाइडेन एवम श्वान द्वारा
(C) वाटसन एवम क्रिक द्वारा
(D) मेण्डेल एवं जार्ज द्वारा
(B) शलाइडेन एवम श्वान द्वारा
भोजन के सभी तत्वों को संतुलित मात्रा में प्रतिदिन लेने को कहते हैं ?
(A) पोषण
(B) संतुलित आहार
(C) जंक खाना
(D) स्वास्थ्य आहार
(B) संतुलित आहार
छोटी चेचक बीमारी रोगाणु है ?
(A) कवक
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) विषाणु
स्वाइन फ्लू शरीर के किस तंत्र प्रणाली को प्रभावित करता है ?
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) श्वसन तंत्र
(C) कंकाल तंत्र
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(B) श्वसन तंत्र
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments