हरित क्रांति और श्वेत क्रांति क्रमशः संबन्धित हैं ?
(A) खाद्यान्न एवं अंडा उत्पादन
(B) खाद्यान्न एवं मत्स्य उत्पादन
(C) तेल एवं दुग्ध उत्पादन
(D) खाद्यान्न एवं दुग्ध उत्पादन
(D) खाद्यान्न एवं दुग्ध उत्पादन
सब्जियों को उगाना तथा उसके रख रखाव का अध्ययन कहलाता है ?
(A) हार्टीकल्चर
(B) एग्रोनोमी
(C) ओलेरी कल्चर
(D) एग्रीकल्चर
(C) ओलेरी कल्चर
नाइट्रोजन स्थिरीकारक जीवाणुओंसहित जड़ ग्रंथिकाएँ उपस्थित होती हैं ?
(A) सरसो
(B) कपास
(C) चना
(D) गेहूं
(C) चना
पौधों के लिए अधिक मात्रा में आवश्यक तत्व ?
(A) नाइट्रोजन
(B) फॉस्फोरस
(C) कैल्सियम
(D) सल्फर
(A) नाइट्रोजन
मोम की प्राप्ति निम्न में से किससे होती है ?
(A) श्रमिक
(B) रानी मक्खी
(C) नर मक्खी
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) श्रमिक
एग्रीकल्चर निम्न में से है ?
(A) मधुमक्खी
(B) रेशम कीट पालन
(C) मछली पालन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) मधुमक्खी
मवेशी प्रजनन की सबसे उपयुक्त विधि है ?
(A) नियंत्रित प्रजनन
(B) बाह्य अंडोत्सर्ग एवं भ्रूण अंतरण
(C) कृत्रिम गर्भाधान
(D) बेतरतीब समागम
(C) कृत्रिम गर्भाधान
गंधी कीड़ा इसका नाशक जीव है ?
(A) कपास
(B) गेहूं
(C) गन्ना
(D) धान
(D) धान
रस्ट किस पौधे का कवकीय रोग है ?
(A) धान
(B) सरसों
(C) चना
(D) गेंहूं
(D) गेंहूं
अवांछित पौधे कहे जाते हैं ?
(A) झाड़ी
(B) नरकुल
(C) घास
(D) खरपतवार
(D) खरपतवार
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments