अन्तः परद्रव्य जालक की खोज की ?
(A) सुटन ने
(B) राबर्ट्स ने
(C) वाटसन ने
(D) पोर्टर ने
(D) पोर्टर ने
प्रोग्रैम्ड सेल डेथ का कोशिकीय एवं आणविक नियंत्रण क्या कहलाता है ?
(A) एजिंग
(B) एपोप्टोसिस
(C) निक्रोसिस
(D) डिजेनरेशन
(A) एजिंग
कोशिका भित्ति होती है ?
(A) अर्द्धपारगम्य
(B) पारगम्य
(C) अपारगम्य
(D) चयनात्मक पारगम्य
(B) पारगम्य
पादप कोशिकाओं का सबसे बाहरी आवरण कहलाता है ?
(A) अन्तः परद्रव्यी जालिका
(B) कोशिका झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) टोनोप्लास्ट
(C) कोशिका भित्ति
कोशिका को एक निश्चित रूप प्रदान करती है ?
(A) केन्द्रिका
(B) कोशिका झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) गॉल्जीकाय
(C) कोशिका भित्ति
वंशागति की इकाई है ?
(A) फीनोटाइप
(B) जीन
(C) जीनोटाइप
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) जीन
जीन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
(A) वाटसन
(B) जोहान्सन
(C) वाल्डेयर
(D) क्रिक
(B) जोहान्सन
हरगोविंद खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया ?
(A) प्रोटीन संश्लेषण के लिए
(B) नाइट्रोजन क्षारों का संश्लेषण के लिए
(C) जीन संश्लेषण के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) जीन संश्लेषण के लिए
खरीफ फसल ?
(A) चना
(B) धान
(C) सरसों
(D) मटर
(B) धान
जायद-फसलों की पैदावार मुख्यतः कितने महीने में होती है ?
(A) नवम्बर से अप्रैल के बीच
(B) जून से अक्टूबर की बीच
(C) मार्च और जून के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) मार्च और जून के बीच
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments