Biology GK Quiz - 186


जीवित कोशिकाएं जो यांत्रिक बल प्रदान करती हैं ?
  
    (A) कौलेनकाइमा
    (B) स्केलराइड
    (C) स्कैलेरेनकाइमा
    (D) फ्लोएम

(A) कौलेनकाइमा

पौधे में द्वितीय वृद्धि के लिए उत्तरदायी होते हैं ?
  
    (A) इंटरकैलरी मेरीस्टेम
    (B) एपीकल मेरीस्टेम
    (C) लैटरल मेरीस्टेम
    (D) ये सभी

(C) लैटरल मेरीस्टेम

लिग्नीनयुक्त मृत कोशिकाएं हैं ?
  
    (A) स्कैलेरेनकाइमा
    (B) कौलेनकाइमा
    (C) पैरेनकाइमा
    (D) इनमें कोई नहीं

(A) स्कैलेरेनकाइमा

मृत कोशिकाओं द्वारा निर्मित होती है ?
  

    (A) फ्लोएम
    (B) इंडोडर्मिस
    (C) एपिडर्मिस
    (D) जाइलम

(C) एपिडर्मिस

सिलिएटिड एपिथीलिएम उपस्थित होते हैं ?
  
    (A) ट्रैकिया में
    (B) आंत में
    (C) यूटरस में
    (D) ओसोफेगस में

(A) ट्रैकिया में

ऑस्टियो ब्लास्ट उपस्थित होते हैं ?
  
    (A) लैमिला में
    (B) हेवर्सन कैनाल में
    (C) डेन्ड्राइटस में
    (D) कैनिकुली में

(A) लैमिला में

लिगामेंट द्वारा आपस में जुड़ते हैं ?
  
    (A) एक पेशियाँ दूसरे पेशियों से
    (B) एक अस्थि दूसरे अस्थि से
    (C) पेशियाँ अस्थियों से
    (D) एक अंग दूसरे अंग से

(C) पेशियाँ अस्थियों से

रुधिर के द्र्वीय भाग को कहते हैं ?
  
    (A) प्लाज्मा
    (B) वैक्सीन
    (C) सीरम
    (D) लिम्फ

(A) प्लाज्मा

स्मूथ पेशियाँ उपस्थित होती हैं ?
  
    (A) शिराओं में
    (B) यूटरस में
    (C) धमनियों में
    (D) इन सभी में

(D) इन सभी में

पादप उत्तकों में परिपक्वता की अवस्था में जीवित प्रोटोप्लाज्म का अभाव होता है ?
  
    (A) कौलेनकाइमा
    (B) स्केलेरेनकाइमा
    (C) एपिडर्मिस
    (D) ट्रैकिडस

(B) स्केलेरेनकाइमा


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments