
पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ?
(A) वसा
(B) एमीनो अम्ल
(C) शर्करा
(D) ग्लूकोज
(B) एमीनो अम्ल
पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है ?
(A) अग्न्याशय
(B) यकृत
(C) अमाशय
(D) वृक्क
(B) यकृत
पित्त निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है ?
(A) यकृत
(B) ग्रहणी
(C) अग्न्याशय
(D) अमाशय
(A) यकृत
पित्त जमा होता है ?
(A) ग्रहणी में
(B) पित्ताशय में
(C) प्लीहा में
(D) यकृत में
(B) पित्ताशय में
सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था ?
(A) ब्राउन
(B) लैंडस्टीनर
(C) हार्वे
(D) कॉर्नबर्ग
(C) हार्वे
पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है ?
(A) फेफड़ा
(B) हृदय
(C) गुर्दा
(D) दिमाग
(B) हृदय
गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है ?
(A) मस्तिष्क
(B) फेफड़ा
(C) गुर्दा
(D) हृदय
(D) हृदय
निम्नलिखित में से किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को रक्त डाब कहते हैं ?
(A) शिरा
(B) कोशिका
(C) हृदय
(D) धमनी
(D) धमनी
सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है ?
(A) घटता है
(B) पहले जैसा रहता है
(C) बढ़ता है
(D) पहले घटता फिर बढ़ता है
(A) घटता है
मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिए कितना समय लगता है ?
(A) 1 सेकण्ड
(B) 2 सेकण्ड
(C) 0.8 सेकण्ड
(D) 1.5 सेकण्ड
(C) 0.8 सेकण्ड
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments