
स्वस्थ्य मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है ?
(A) 50 बार
(B) 72 बार
(C) 80 बार
(D) 95 बार
(B) 72 बार
मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
(C) 4
नाड़ी दर कहाँ से मापा जाता है ?
(A) धमनी से
(B) तंत्रिका से
(C) त्वचा से
(D) शिरा से
(A) धमनी से
शरीर की विशालतम धमनी है ?
(A) वेनाकेवा
(B) निलय
(C) एरोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) एरोटा
रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?
(A) कैल्सियम
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) जिंक
(C) लोहा
रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है ?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) किडनी
(D) फेफड़ा
(C) किडनी
मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) हीमोलेसिस
(B) पैरालेसिस
(C) डायलेसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) डायलेसिस
रक्त में लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?
(A) प्लाज्मा
(B) RBC
(C) WBC
(D) हीमोग्लोबिन
(D) हीमोग्लोबिन
हीमोग्लोबिन में होता है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) जस्ता
(D) मैंगनीज
(A) लोहा
हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है ?
(A) पट्टिकाणु
(B) जीवद्रव्य
(C) RBC
(D) WBC
(C) RBC
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments