रेगिस्तान नामक मरुस्थल किस देश का हिस्सा है?
(A) अफ़ग़ानिस्तान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) पाकिस्तान
(D) ताजीकिस्तान
(A) अफ़ग़ानिस्तान
अफ्रीकी देश गाम्बिया किस एक मात्र देश से घिरा हुआ है?
(A) सेनेगाल
(B) घाना
(C) अंगोला
(D) सूडान
(A) सेनेगाल
हमजा भूमिगत नदी किस नदी के बेसिन के नीचे पायी जाती है?
(A) अमेज़न नदी
(B) कांगो नदी
(C) मिसीसिप्पी नदी
(D) नील नदी
(A) अमेज़न नदी
मैकमर्डो शुष्क घाटी कहाँ पर स्थित है?
(A) मध्य एशिया
(B) अफ्रीका
(C) अंटार्कटिका
(D) उत्तरी अमेरिका
(C) अंटार्कटिका
पृथ्वी के मेग्नेटोस्फीयर कहाँ पर स्थित है?
(A) आयनमंडल के नीचे
(B) पृथ्वी के केंद्र के निकट
(C) पृथ्वी की सतह के 12-16 किलोमीटर अन्दर
(D) आयनमंडल से ऊपर
(D) आयनमंडल से ऊपर
विश्व का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है?
(A) अटाकामा
(B) कालाहारी
(C) तेबरनास मरुस्थल
(D) मोजावे मरुस्थल
(A) अटाकामा
निम्नलिखित में से किस देश में हीलियम से भरपूर प्राकृतिक गैस फील्ड स्थित है?
(A) चीन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) भारत
(C) अमेरिका
भूगर्भिक रिफ्ट अथवा भ्रंश का कारण किस स्थलाकृति की रचना होती है?
(A) तालुस
(B) रिफ्ट घाटी
(C) यारदुंग
(D) क्रीवास
(B) रिफ्ट घाटी
विश्व का सबसे बड़ा एकीकृत सिंचित क्षेत्र कौन सा है?
(A) ब्रह्मपुत्र घाटी
(B) सिन्धु घाटी
(C) महानदी बेसिन
(D) गंगा बेसिन
(B) सिन्धु घाटी
अन्य क्षेत्रों की तुलना में किस क्षेत्र में दिन और रात के तापमान में सर्वाधिक अंतर किस क्षेत्र में होता है?
(A) टुन्ड्रा
(B) उष्णकटिबंधीय मरुस्थल
(C) भूमध्य रेखीय क्षेत्र
(D) भूमध्य सागर
(B) उष्णकटिबंधीय मरुस्थल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments