जोहोर जलडमरूमध्य किन दो देशों को अलग करता है?
(A) सिंगापुर व मलेशिया
(B) दक्षिण कोरिया व जापान
(C) सिंगापुर व इंडोनेशिया
(D) डेनमार्क व स्वीडन
(A) सिंगापुर व मलेशिया
मकरान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) भूमध्य सागर
(C) हिन्द महासागर में श्रीलंका के दक्षिणी तट में
(D) अरब सागर
(D) अरब सागर
वखान कॉरिडोर किन दो देशों के बीच थल सीमा का निर्माण करता है?
(A) अफ़ग़ानिस्तान व उज्बेकिस्तान
(B) अफ़ग़ानिस्तान व ताजीकिस्तान
(C) अफ़ग़ानिस्तान व चीन
(D) अफ़ग़ानिस्तान व किर्गिजस्तान
(C) अफ़ग़ानिस्तान व चीन
समुद्रतल से अंटार्कटिका की औसत ऊंचाई कितनी है?
(A) 5 500 फीट
(B) 4 500 फीट
(C) 7 500 फीट
(D) 6 500 फीट
(C) 7 500 फीट
चुकची सागर कहाँ पर स्थित है?
(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(B) पश्चिमी प्रशांत महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) दक्षिणी प्रशांत महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
निम्नलिखित में से किस देश में कपास की बेल का वज़न सर्वाधिक होता है?
(A) चीन
(B) मिस्र
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका
(B) मिस्र
विश्व में कपास उत्पादन करने वाले सबसे बड़ा क्षेत्र (एक स्थान पर केन्द्रित) किस देश में स्थित है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) अमेरिका
(D) अमेरिका
चेरिएराना कॉफ़ी किस देश में उत्पादित की जाती है?
(A) कैमरून
(B) वियतनाम
(C) यमन
(D) लाइबेरिया
(A) कैमरून
फ़ेडरेटेड स्टेट्स ऑफ़ माइक्रोनेशिया किस स्थान पर स्थित है?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) पश्चिमी प्रशांत महासागर
(C) अरब सागर
(D) हिन्द महासागर
(B) पश्चिमी प्रशांत महासागर
सुदूर दक्षिण में स्थित लैंडलॉक्ड देश कौन सा है?
(A) मलावी
(B) लेसोथो
(C) नाइजर
(D) माली
(B) लेसोथो
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments