जिब्राल्टर जलडमरूमध्य किन दो देशों को अलग करता है?
(A) अल्जीरिया और स्पेन
(B) अल्जीरिया और पुर्तगाल
(C) पुर्तगाल और मोरक्को
(D) मोरक्को और स्पेन
(D) मोरक्को और स्पेन
गुआनो नामक प्राकृतिक उर्वरक किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(A) अटाकामा मरुस्थल
(B) पेरू का तटीय क्षेत्र
(C) तिएरा देल फयूगो
(D) ब्राज़ील का मीनास गेरिअस
(B) पेरू का तटीय क्षेत्र
अफ्रीका के पेम्बा और जंजीबार द्वीप किसकी खेती व निर्यात के लिए जाने जाते हैं?
(A) गन्ना
(B) लौंग
(C) कॉफ़ी
(D) तम्बाकू
(B) लौंग
समरकंद नामक स्थान मध्य एशिया में कहाँ पर स्थित है?
(A) तुर्कमेनिस्तान
(B) उज्बेकिस्तान
(C) अफ़ग़ानिस्तान
(D) ईरान
(B) उज्बेकिस्तान
निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया से वायुमंडल की निम्न परतों में ऊष्मा का संचार होता है?
(A) पृथ्वी विकिरण
(B) सूर्य विकिरण
(C) संवहन
(D) चालन
(A) पृथ्वी विकिरण
महासागर अथवा झील की सबसे निम्न स्तर को क्या कहा जाता है?
(A) पेलाजिक
(B) ड़िमरसल
(C) नेरिटिक
(D) बेन्थिक
(D) बेन्थिक
कंपास की सुई किस दिशा की ओर संकेत करती है?
(A) चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव
(B) भौगोलिक उत्तरी
(C) चुम्बकीय दक्षिणी ध्रुव
(D) भू-चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव
(C) चुम्बकीय दक्षिणी ध्रुव
निम्नलिखित में से कौन सी जैव-भौगोलिक सीमा इंडोमलय एकोज़ोंन को ऑस्ट्रलएशिया वनस्पति क्षेत्र से अलग करती है?
(A) मकस्सर जलडमरूमध्य
(B) सुंडा जलडमरूमध्य
(C) मलाक्का जलडमरूमध्य
(D) लम्बोक जलडमरूमध्य
(D) लम्बोक जलडमरूमध्य
ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बीच निम्नलिखित में से किस द्वीप को लेकर विवाद है?
(A) सेशेल्स
(B) क्वींसलैंड
(C) फाकलैंड
(D) अब्रुका
(C) फाकलैंड
विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक देश कौन सा है?
(A) चीन
(B) कजाखस्तान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत
(B) कजाखस्तान
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments