राजा जसवंत सिंह की छतरी कहां पर स्थित है?
(A) गोवर्धन
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) सादाबाद
(B) आगरा
अंग्रेजों के साथ युद्ध में मारे गए युवकों रणधीर सिंह और बलदेव सिंह की याद में बनी छ्तरियां कहां पर स्थित है?
(A) मथुरा
(B) आगरा
(C) गोवर्धन
(D) बरसाना
(C) गोवर्धन
मुसम्मन छतरी कहां पर स्थित है?
(A) सादाबाद के बलराम मन्दिर के समीप
(B) आगरा के लाल किले में
(C) बालाबेहट दुर्ग में
(D) फतेहपुर सीकरी के बीरबल महल में
(B) आगरा के लाल किले में
मथुरा में स्थित कुसुम सरोवरी छतरी किसके द्वारा बनवाई गई?
(A) राजा सूरजमल द्वारा
(B) बीरबल द्वारा
(C) राजा टोडरमल द्वारा
(D) पारिख और मनीराम द्वारा
(A) राजा सूरजमल द्वारा
उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A) 4 58 711 वर्ग कि. मी.
(B) 3 94 411 वर्ग कि. मी.
(C) 2 40 928 वर्ग कि. मी.
(D) 2 44 533 वर्ग कि. मी.
(C) 2 40 928 वर्ग कि. मी.
उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल सम्पूर्ण भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(A) 7.97 प्रतिशत
(B) 9.97 प्रतिशत
(C) 6.9 प्रतिशत
(D) 7.3 प्रतिशत
(D) 7.3 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
(D) 6 वर्ष
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल कितने सदस्य हैं?
(A) 100
(B) 104
(C) 114
(D) 116
(A) 100
विधानसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष
संविधान द्वारा प्रदेश को प्रदान सभी शक्तियों का प्रयोग करने व कार्य करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(A) राज्यपाल को
(B) मंत्रिमण्डल को
(C) विधानसभा को
(D) मुख्यमंत्री को
(B) मंत्रिमण्डल को
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments