उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित तालबेहट का किला कब और किसके द्वारा बनवाया गया था?
(A) 1617 में राजा बीरबल द्वारा
(B) 1618 में राजा भरतशाह द्वारा
(C) 1526 में बाबर द्वारा
(D) 1645 में राजा भागमल द्वारा
(B) 1618 में राजा भरतशाह द्वारा
निम्नलिखित में से कौनसी इमारत अकबर द्वारा बनवाई हुई नहीं है?
(A) अकबर का किला
(B) रामबाग
(C) जहांगीर महल
(D) आगरा का किला
(B) रामबाग
उत्तर प्रदेश के सिकन्दरा में स्थित अकबर का मकबरा किसके द्वारा बनवाया गया था?
(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) नूरजहां
(B) जहांगीर
आगरा के रामबाग का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया था?
(A) बाबर 1526
(B) शाहजहां 1637
(C) हुमायुं 1532
(D) अकबर 1556
(A) बाबर 1526
निम्नलिखित में से कौनसी इमारत आगरा के किले में स्थित नहीं है?
(A) चीनी का रोजा
(B) शीशमहल
(C) दीवाने खास
(D) खास महल
(A) चीनी का रोजा
लखनऊ शहर में स्थित छोटा इमामबाड़ा नामक इमारत का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया था?
(A) शाहजहां 1705
(B) नवाब वाजिद अली शाह 1818
(C) नवाब आसफउद्दौला 1785
(D) मुहमद अली शाह 1837
(D) मुहमद अली शाह 1837
मथुरा में स्थित सती बुर्ज का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया?
(A) राजा मानसिंह 1675
(B) राजा कल्याण चन्द 1563
(C) आमेर के राजा भगवान दास 1570
(D) आदि शंकराचार्य 8 वीं सदी
(C) आमेर के राजा भगवान दास 1570
कौन सी इमारत विश्व के सात आश्चर्यों में से एक है?
(A) ताजमहल
(B) झांसी का किला
(C) लालकिला
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) ताजमहल
डोमराजा का महल कहां पर स्थित है?
(A) झांसी
(B) मथुरा
(C) वाराणसी
(D) आगरा
(C) वाराणसी
सम्राट अकबर की तुर्की रानी रुकैया बेगम का शीशमहल प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) आगरा
(B) फतेहाबाद
(C) फिरोजाबाद
(D) फतेहपुर सीकरी
(D) फतेहपुर सीकरी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments