कार्तिक एक लोकनृत्य (Folk Dance) है ?
(A) पूर्वांचल का
(B) बुन्देलखण्ड का
(C) अवध का
(D) रुहेलखण्ड का
(B) बुन्देलखण्ड का
उत्तर प्रदेश में कृतिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है
(A) कानपुर
(B) गाजियाबाद
(C) नोएडा
(D) लखनऊ
(B) गाजियाबाद
निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था?
(A) इलियास खाँ
(B) मेंहदी
(C) बिन्दा दीन
(D) उस्ताद दूल्हे खाँ
(B) मेंहदी
उत्तर प्रदेश में मूल्य वर्धित कर लागू हुआ ?
(A) 1 अप्रैल 2008
(B) 1 अप्रैल 2007
(C) 1 जनवरी 2008
(D) 1 जनवरी 2009
(C) 1 जनवरी 2008
उत्तर प्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की
(A) 11वीं पंचवर्षीय योजना में
(B) 5 वीं पंचवर्षीय योजना में
(C) 6 वीं पंचवर्षीय योजना में
(D) 10 वीं पंचवर्षीय योजना में
(C) 6 वीं पंचवर्षीय योजना में
हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक सुलह कुल उत्सव उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाता है ?
(A) लखनऊ में
(B) मेरठ में
(C) अलीगढ में
(D) आगरा में
(D) आगरा में
द अॉपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर प्रदेश में शुभारंभ हुआ था ?
(A) 1952 में
(B) 1995 में
(C) 2001 में
(D) 2005 में
(C) 2001 में
उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे (Corridors) मिलते हैं ?
(A) लखनऊ में
(B) झांसी में
(C) कानपुर में
(D) वाराणसी में
(B) झांसी में
सुविख्यात चित्र सत्यम् शिवम् सुन्दरम् की रचना की थी ?
(A) शिवनन्दन नौटियाल ने
(B) महेन्द्रनाथ सिंह ने
(C) नन्द किशोर शर्मा ने
(D) सरदार शोभा सिंह ने
(D) सरदार शोभा सिंह ने
उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है ?
(A) केन्द्र से उत्पाद शुल्क के भाग से
(B) व्यापार कर से
(C) पंजीकरण शुल्क से
(D) जमीन की मालगुजारी (Land revenue) से
(B) व्यापार कर से
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments