वह स्तूप-स्थल जिसका सम्बन्ध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है है ?
(A) सांची
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) बोधगया
(A) सांची
भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है वह है ?
(A) मसाले (Spices)
(B) खाद्यान्न (Cereals)
(C) तिलहन (Oilseeds)
(D) दलहन (Pulses)
(B) खाद्यान्न (Cereals)
रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है ?
(A) सीमेंट (Cement)
(B) सूती मिल (Textile mills)
(C) हथकरघा (Handloom)
(D) चमड़ा (Leather)
(C) हथकरघा (Handloom)
उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थल है ?
(A) कौशाम्बी
(B) सारनाथ
(C) देवीपाटन
(D) कुशीनगर
(A) कौशाम्बी
उर्दू को जिस वर्ष उत्तर प्रदेश की दूसरी आधिकारिक भाषा के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई वह था ?
(A) 1987
(B) 1989
(C) 1999
(D) 1991
(B) 1989
उत्तर प्रदेश के ब्रजमण्डल का सम्बन्ध इनमें से किस लोकनृत्य से है?
(A) छोलिया
(B) चरकुला
(C) नटवरी
(D) जोगिनी
(B) चरकुला
उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जा है वह है ?
(A) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम उपयुक्त
(B) उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम
(C) उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम
(D) सभी
(C) उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम
उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) गन्ना
(B) आलू
(C) चावल
(D) तम्बाकू और आलू
(D) तम्बाकू और आलू
भातखण्डॆ संगीत संस्थान लखनऊ डीम्ड विश्वविद्यालय बना ?
(A) 2004 में
(B) 1998 में
(C) 2001 में
(D) 2003 में
(C) 2001 में
उत्तर प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना (Growth Centre Project) का शुभारम्भ किया गया था ?
(A) दिसम्बर 2005 में
(B) अक्टूबर 2001 में
(C) सितम्बर 2005 में
(D) फरवरी 2006 में
(A) दिसम्बर 2005 में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments