व्यक्तित्व आत्मज्ञान का ही दूसरा नाम है। यह किस दृष्टिकोण से सम्बन्धित है ?
(A) समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण
(B) मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण
(C) दार्शनिक दृष्टिकोण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) दार्शनिक दृष्टिकोण
शैल्डन ने शारीरिक गुणॊं के आधार पर व्यक्तित्व को कितने भागों में बांटा है ?
(A) कोमल एवं गोलाकार
(B) गोलाकार व आयताकार
(C) लम्बाकार व कोमल
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
वेदांत दर्शन के आधार पर शरीर की रचना किस कोष से नहीं मानी जाती है ?
(A) ज्ञान व विज्ञानमय कोष
(B) अन्नमय कोष व प्राणमय कोष
(C) मनोमय कोष व आनन्दमय कोष
(D) भावना कोष
(D) भावना कोष
थार्नडाइक ने व्यक्ति को किस आधार पर बांटा है ?
(A) प्रभुतापूर्ण व अधीनस्थ पूर्ण आधार पर
(B) चिंतन व कल्पना शक्ति के आधार पर
(C) कठोर हृदय व कोमल हृदय के आधार पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) चिंतन व कल्पना शक्ति के आधार पर
personality शब्द का उदगम ?
(A) संस्कृत भाषा से हुआ है
(B) लैटिन भाषा से हुआ है
(C) ग्रीक भाषा से हुआ है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) लैटिन भाषा से हुआ है
बहिर्मुखी व्यक्ति होता है ?
(A) उसकी सामाजिक कार्यों में विशेष रुची होती है
(B) आत्म केन्द्रित
(C) दूसरों के समक्ष कम बोलता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(A) उसकी सामाजिक कार्यों में विशेष रुची होती है
सांवेगिक स्थिरता में किस वस्तु के प्रति निर्वेद अधिगम को बढाते हैं ?
(A) साहस
(B) जिज्ञासा
(C) भौतिक वस्तु
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
व्यक्तिगत विभेद को ज्ञात करने की विधि है ?
(A) रुचि परीक्षण
(B) बुद्धि परीक्षण
(C) व्यक्ति इतिहास विधि
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) वैयक्तिक भिन्नता सार्वभौमिक होती है
(B) दो व्यक्ति समान नहीं होते हैं
(C) वैयक्तिक भिन्नताओं का मापन संभव है
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
आलपोर्ट ने व्यक्तित्व के शील के गुण से सम्बन्धित शब्द बताए थे ?
(A) 100
(B) 500
(C) 4 000
(D) 4 500
(D) 4 500
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments