व्यक्तित्व शारीरिक मानसिक सामाजिक संवेगात्मक क्रियाओं का एक रूप है जो ?
(A) जो आत्म-चेतना का प्रादुर्भाव है
(B) सामाजिक दृष्टिकोण है
(C) जो गत्यात्मक संगठन है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
जैवकीय कारकों को कितने भागों में बांटा जा सकता है ?
(A) शरीर रचना व नलिकाविहिन ग्रन्थियों
(B) शारीरिक रसायन
(C) परिवार रचना
(D) उपर के दो
(D) उपर के दो
आकर्षक व्यक्तित्व हमें सतत अपने जीवन पथ पर आगे बढने की प्रेरणा देता रहता है। यह है ?
(A) ध्येय की ओर अग्रसर होना
(B) वातावरण के साथ समायोजन
(C) आत्मचेतना व सामाजिकता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(A) ध्येय की ओर अग्रसर होना
व्यक्तित्व को प्रभावित करने में प्राकृतिक वातावरण की उपेक्षा नहीं की जा सकती। यह कथन है ?
(A) आगर्बन व निमकाॅफ
(B) धुंग व निमकाॅफ
(C) फारिस व वुडवर्थ
(D) शैल्डन व स्टर्न
(A) आगर्बन व निमकाॅफ
अन्तर्मुखी बालक होता है ?
(A) स्वयं को यथार्थ के अनुकूल ढालने वाला
(B) सभी के साथ मिलकर चलने वाला
(C) समस्याओं को पारस्परिक रूप से समझने वाला
(D) एकान्त में विश्वास करने वाला
(D) एकान्त में विश्वास करने वाला
जब किसी व्यक्ति का अवलोकन निश्चित परिस्थितियों में ही किया जाता है तो वह कहलाता है ?
(A) नियन्त्रित अवलोकन
(B) बाह्म अवलोकन
(C) स्वाभाविक अवलोकन
(D) तथ्यात्मक अवलोकन
(A) नियन्त्रित अवलोकन
जिन तथ्यों का निर्धारण किया जाता है उनका सार निकालकर संख्यात्मक रूप में व्यक्त करना कहलाता है ?
(A) निर्धारण मान
(B) आत्मकथा
(C) व्यक्ति इतिहास अध्ययन
(D) समाजमिति
(A) निर्धारण मान
निम्नाकिंत पद्धति में से कौन व्यक्तिगत भेद को ध्यान में नहीं रखकर शिक्षण में प्रयुक्त की जाती है ?
(A) बिनेटिका योजना
(B) डाल्टन योजना
(C) व्याख्यान पद्धति
(D) प्रयोजना पद्धति
(C) व्याख्यान पद्धति
यह वह शक्ति है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने सम्बन्ध में जानता है कि वह क्या है तथा दूसरे व्यक्ति उसके बारे में क्या सोचते हैं- इस शक्ति का नाम है ?
(A) समायोजन शक्ति
(B) गतिशीलता
(C) संकल्प शक्ति
(D) आत्म चेतना
(D) आत्म चेतना
निम्न में से कौन सा वातावरण का प्रकार नहीं है ?
(A) मित्र मण्डली का वातावरण
(B) पारिवारिक वातावरण व विद्यालय वातावरण
(C) पास-पड़ोस का वातावरण
(D) व्यक्ति व उसका स्वयं का व्यक्तित्व
(D) व्यक्ति व उसका स्वयं का व्यक्तित्व
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments