शिक्षा के माध्यम से कल्याण होता है ?
(A) समाज के सभी वर्गों का
(B) आदर्श परिवार का
(C) मनुष्य के व्यक्तित्व का
(D) छात्र व छात्राओं का
(A) समाज के सभी वर्गों का
एक अध्यापक के रूप में आप प्राथमिकता देंगे ?
(A) विज्ञान विषयों को
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विचार को
(C) उच्च विचारों को
(D) आस्था को
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विचार को
आपके अध्यापन करते समय यदि कोई छात्र आपकी त्रुटियों की ओर संकेत करती है तो आप ?
(A) छात्रा को कक्षा के बाद मिलने के लिए कहेंगी
(B) छात्रा को चुप रहने के लिए कहेंगी
(C) स्वीकार कर लेंगी
(D) दूसरे दिन अच्छी तैयारी करके जायेंगी
(C) स्वीकार कर लेंगी
आपको मालूम हुआ है कि आपके प्रधानाचार्य संस्था में कुछ गलत कार्य कर रहे हैं तो आप ?
(A) उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे
(B) उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे
(C) उस तरफ से अनदेखी करेंगे
(D) साथियों से परामर्श करके ही कोई निर्णय लेंगे
(B) उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे
प्रौढ़ शिक्षा किन व्यक्तियों के अधिकार में होनी चाहिए ?
(A) सरकार के हाथ में
(B) शिक्षित व्यक्तियों के हाथ में
(C) गैर-सरकारी समितियों के हाथ में
(D) उपरोक्त सभी के हाथ में
(C) गैर-सरकारी समितियों के हाथ में
यदि कोई अभिभावक आपसे मिलने कभी नहीं आता है तो आप क्या करेंगे ?
(A) बालक को दण्ड देना प्रारम्भ कर देंगें
(B) बालक पर ध्यान नहीं देंगे
(C) उनसे स्वयं मिलने जायेंगे
(D) अभिभावक को लिखेंगे
(D) अभिभावक को लिखेंगे
शिक्षकों के बीच संघर्ष का सबसे दूषित परिणाम होता है ?
(A) शिक्षण समय में कमी
(B) छात्रों का व्यवहार बिगड़ जाना
(C) पाठ्य सहगामी क्रियायें प्रभावित होना
(D) प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों के सम्बन्ध खराब हो जाना
(B) छात्रों का व्यवहार बिगड़ जाना
छात्रों में अनुशासन बनाये रखने के लिए एक शिक्षक की कौन-सी भूमिका सराहनीय है ?
(A) शिक्षक की अपनी योग्यता
(B) शिक्षक का विचार
(C) शिक्षक का व्यक्तित्व
(D) शिक्षक की कक्षा प्रबन्ध की क्षमता
(D) शिक्षक की कक्षा प्रबन्ध की क्षमता
किस विद्वान ने यह कहा था कि शिशु का मस्तिष्क कोरी स्लेट होता है ?
(A) रूसो
(B) प्लेटो
(C) एडलर
(D) बटलर
(B) प्लेटो
किस विद्वान ने सिखने के पांच चरण बताए थे ?
(A) फ्रोबेल
(B) हर्बर्ट
(C) प्लेटो
(D) कमीनियम
(B) हर्बर्ट
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments