शिशुओं के लिए शिशुशाला में आवश्यक है ?
(A) खेल के अवसर प्रदान करना
(B) सामान्य ज्ञान देना
(C) भाषा पढ़ाना
(D) कहानियों सुनाना
(A) खेल के अवसर प्रदान करना
एक अच्छी पाठ्य-पुस्तक वह है जो अन्य विशेषताओं के अतिरिक्त अनिवार्य रूप से सम्मिलित करती है ?
(A) परीक्षकों का निर्देश
(B) गृहकार्य के अभ्यास
(C) शिक्षकों को निर्देश
(D) प्रकरणों की सूचि बहुत-से
(C) शिक्षकों को निर्देश
वर्तमान समय में प्राइमरी शिक्षा की दुर्दशा का मुख्य कारण है ?
(A) एकाकी परिवार
(B) छात्रों का दूरदर्शन में अधिक समय व्यतीत करना
(C) गाइड पुस्तकों पर भरोसा
(D) शिक्षक-छात्र का विषम अनुपात
(D) शिक्षक-छात्र का विषम अनुपात
सभी बच्चों की एक ही समस्या है तो आप उनकी समस्या का समाधन करते हैं ?
(A) एक-एक करके
(B) सामूहिक ढंग से
(C) पहले छोटे बच्चों का
(D) पहले बड़े बच्चों का
(B) सामूहिक ढंग से
जो आपकी सही आलोचना करता है तो उसके साथ आपका व्यवहार अपेक्षित होगा ?
(A) एक मित्र के रूप में
(B) एक मुर्ख के रूप में
(C) एक आलोचना के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) एक मित्र के रूप में
एक प्रभावी अध्यापक के लिए आवश्यक नहीं मानते हैं ?
(A) केवल दण्ड देने वाला हो
(B) वह विषय को रोचक बनाता हो
(C) सृजनशील हो
(D) वह उत्तम वक्त हो
(A) केवल दण्ड देने वाला हो
प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ?
(A) श्रोता के स्तर को जानकर
(B) आपके उचित शब्द प्रयोग से
(C) आपके विस्तृत ज्ञान से
(D) जोर से बोलकर
(A) श्रोता के स्तर को जानकर
नैतिक शिक्षा का उत्तरदायित्व होना चाहिए ?
(A) स्कूल के ऊपर
(B) समाज के ऊपर
(C) अभिभावक के ऊपर
(D) धर्म गुरु के ऊपर
(A) स्कूल के ऊपर
छोटे बच्चों की शिक्षा देना जरूरी है परन्तु उनके ऊपर किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है ?
(A) लिखने का बोझ
(B) पढ़ने का बोझ
(C) गृहकार्य का बोझ
(D) विद्यालय जाने का बोझ
(C) गृहकार्य का बोझ
जब आपके छात्र उन्नति करते हैं तो आप महसूस करते हैं ?
(A) आत्मसंतोष की भावना
(B) प्रसन्नता की भावना
(C) ईर्ष्या की भावना
(D) आत्मग्लानि की भावना
(A) आत्मसंतोष की भावना
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments