दिव्य जीवन संघ के संस्थापक कौन थे ?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी शिवानन्द
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) मदर टेरेसा
(B) स्वामी शिवानन्द
किनके शासनकाल में वर्धमान महावीर और गौतम बुद्ध दोनों ने अपने सिद्धान्तों के प्रवचन दिए ?
(A) अजातशत्रु
(B) बिम्बिसार
(C) नंदीवर्धन
(D) उदयन
(A) अजातशत्रु
सात पेगोड़ा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काट कर बनाए गए मन्दिर बनाने वाले थे ?
(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) पल्लव
(D) राष्ट्रकूट
(C) पल्लव
निम्नलिखित तमिल विद्वानों में से कौन राजवंशी था ?
(A) कंबर
(B) तिरुवल्लुवर
(C) एलंगो
(D) सुब्रह्मण्य भारतियार
(C) एलंगो
वैदिककाल में सामाजिक विभाजन का आधार था ?
(A) जन्म
(B) सम्पत्ति
(C) व्यवसाय
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) व्यवसाय
दक्षिण भारतीय द्वीप कल्प में द्रविडियन पद्धति के स्थापत्य और शिल्प का प्रारम्भ करने वाले थे ?
(A) पल्लव
(B) पांड्या
(C) होयसाल
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) पल्लव
निम्नलिखित में से कौन विजयनगर राज्य संस्थापक था ?
(A) अकबर
(B) हरिहर
(C) कृष्णदेव राय
(D) बहमनी का सुल्तान
(B) हरिहर
ई. स. की ग्यारहवीं सदी के चील चित्रकाम जिस विख्यात शिव मन्दिर से खोजे गए हैं वह है ?
(A) मदुरई
(B) त्रिचुरापल्ली
(C) तंजावुर
(D) नासिक
(C) तंजावुर
निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासक को चन्द्रगुप्त मौर्य ने हराया ?
(A) देरियस
(B) सेल्युकस
(C) मेगस्थनीज
(D) अलेक्जेण्डर
(B) सेल्युकस
गीत गोविन्द गीतिकाव्य के कवि कौन हैं ?
(A) व्यास
(B) जयदेव
(C) आदि शंकराचार्य
(D) भगवान कृष्ण
(B) जयदेव
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments