भारत में सूफीवाद का संस्थापक कौन था ?
(A) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया
(C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(D) शेख नसीरुद्दीन महमूद
(C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक था ?
(A) देवपाल
(B) हर्षवर्द्धन
(C) शशांक
(D) धर्मपाल
(D) धर्मपाल
सिकन्दर ने जब भारत पर आक्रमण किया उस समय मगध का शासक कौन था ?
(A) शिशुनाग
(B) नन्द
(C) हर्यक
(D) मौर्य
(B) नन्द
निम्नलिखित में से किस भाषा में दलित साहित्य अधिक उजागर हुआ है ?
(A) पंजाबी
(B) उड़िया
(C) मराठी
(D) असमी
(C) मराठी
निम्नलिखित में से कौनसा अवश्यमेव एकल नृत्य है ?
(A) कुचिपुड़ी
(B) कत्थक
(C) मणिपुरी
(D) मोहिनीअट्टम
(D) मोहिनीअट्टम
पं. भीमसेन जोशी का सम्बन्ध है ?
(A) सारंगी से
(B) गिटार से
(C) शास्त्रीय गायन से
(D) तबला से
(C) शास्त्रीय गायन से
मोहिनी अट्टम नृत्य विकसित हुआ ?
(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) केरल में
(D) केरल में
श्री पेराम्बुदूर जो दक्षिण भारत में मन्दिरों का शहर है जन्मभूमि है
(A) आदि शंकर की
(B) रामानुजाचार्य की
(C) राजीव गांधी की
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) रामानुजाचार्य की
ई. स. की 5वीं सदी में जन्मे हुए आर्यभट्ट थे ?
(A) महान् संस्कृत कवि
(B) महान् हिन्दू तत्ववेत्ता
(C) प्रसिद्ध गणितशास्त्री और खगोलवेत्ता
(D) बहुत आदरणीय वैद्य
(C) प्रसिद्ध गणितशास्त्री और खगोलवेत्ता
पल्लव राजाओं की राजधानी थी ?
(A) चेन्नापत्तनतम्
(B) मदुरई
(C) कांचीपुरम्
(D) महाबलीपुरम्
(C) कांचीपुरम्
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments