किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) पूँजी निर्माण
(C) बाज़ार का आकार
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती है ?
(A) किसी धन-उत्पादक गतिविधि द्वारा
(B) किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा
(C) किसी लाभकारी गतिविधि द्वारा
(D) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
(D) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?
(A) योजना आयोग
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) व्यापारिक बैंक
(D) वित्त आयोग
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
डब्ल्यू.टी.ओ. का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) दोहा
(B) जेनेवा
(C) यूरूगे
(D) न्यूयॉर्क
(B) जेनेवा
भारत के किस राज्य को चावल का कटोरा (राइस बाउल) कहा जाता है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
(A) आन्ध्र प्रदेश
भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ?
(A) शिमशा प्रपात
(B) कोर्टाल्लम प्रपात
(C) जोग प्रपात
(D) होगेनक्कल प्रपात
(C) जोग प्रपात
जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन सा है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिसा
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
(A) पश्चिम बंगाल
निम्नलिखित में से कौन से देश ‘पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?
(A) भारत एवं श्री लंका
(B) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
(C) पाकिस्तान एवं चीन
(D) ब्रिटेन एवं फ्रांस
(A) भारत एवं श्री लंका
किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम-से-कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए ?
(A) 1%
(B) 2%
(C) 3%
(D) 4%
(D) 4%
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
(D) 6 वर्ष
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments