निम्नलिखित में कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘भूमि से वायु में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है ?
(A) त्रिशूल
(B) K-15 सागरिका
(C) ब्रह्मोस
(D) अग्नि
(A) त्रिशूल
पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) टेट्राएथिल सीसा
(B) ट्राइमेथिल सीसा
(C) ट्राइएथिल सीसा
(D) टेट्रामेथिल सीसा
(A) टेट्राएथिल सीसा
नेहरू ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) कबड्डी
(D) टेबल-टेनिस
(B) फुटबॉल
शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिसा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
(B) ओडिसा
पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों में क्या उपलब्ध नहीं है ?
(A) बोली की पहचान
(B) कृत्रिम बौद्धिकता
(C) अत्यधिक एकीकरण
(D) निर्वात ट्यूब
(D) निर्वात ट्यूब
किसी कम्प्यूटर में जोड़ने तुलना करने और मिलाने के कार्य कहाँ होते हैं ?
(A) सीपीयू चिप
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) हार्ड डिस्क
(D) स्मृति चिप
(D) स्मृति चिप
मोनालीसा का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था ?
(A) माइकेल एंजेलो
(B) लियोनार्डो-दा-विंसी
(C) पिकासो
(D) वान गोग
(B) लियोनार्डो-दा-विंसी
वह प्रथम महिला कौन थी जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए ?
(A) चाँदिनी
(B) बुला चौधरी
(C) मृदुला राजीव
(D) प्रिया शानभाग
(B) बुला चौधरी
अमरीका की खोज किसने की ?
(A) वास्को-डि गामा
(B) कोलम्बस
(C) कैप्टेन कुक
(D) अमुंदसेन
(B) कोलम्बस
भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
(A) महलनोबीस
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) वी. के. आर. वी. राव
(D) सरदार पटेल
(B) दादाभाई नौरोजी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments