भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
(A) सरदार पटेल
(B) महलनोबीस
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) वी. के. आर. वी. राव
(C) दादाभाई नौरोजी
किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) बाजार का आकर
(C) पूंजी निर्माण
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) जेनेवा
(C) यूरुगे
(D) दोहा
(B) जेनेवा
मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?
(A) वित्त आयोग
(B) योजना आयोग
(C) व्यापारिक बैंक
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
निम्नलिखित में से कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?
(A) पाकिस्तान एवं चीन
(B) भारत एवं श्री लंका
(C) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
(D) ब्रिटेन एवं फ़्रांस
(B) भारत एवं श्री लंका
भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
पहली बार परमाणु बेम कहाँ फेंका गया था ?
(A) नागासाकी
(B) हांगकांग
(C) टोक्यो
(D) हिरोशिमा
(D) हिरोशिमा
ओजोन परत कहाँ पाई जाती है ?
(A) आयनमंडल
(B) बहिर्मडल
(C) क्षमामंडल
(D) समतापमंडल
(D) समतापमंडल
महात्मा गाँधी का राजनीतिक गुरु कौन था ?
(A) अरविन्द घोष
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय
(B) गोपालकृष्ण गोखले
डेसिबेल शब्द किससे संबंधित है ?
(A) वायु
(B) भूमि
(C) ध्वनि
(D) जल
(C) ध्वनि
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments