विश्व के जाने -माने तीरंदाज लिम्बा राम का संबंध राजस्थान के किस जिले से है ?
(A) डूंगरपुर
(B) बाड़मेर
(C) उदयपुर
(D) बासंवाड़ा
(C) उदयपुर
निम्नलिखित में से कौन-महिला हॉकी की खिलाड़ी नहीं रही है ?
(A) गंगोत्री भण्डारी
(B) सुनीता पुरी
(C) वर्षा सोनी
(D) मंजरी भार्गव
(D) मंजरी भार्गव
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) कला प्रर्दशन
(B) विज्ञान तथा तकनीकी
(C) खेलकूद
(D) सामाजिक कार्य
(C) खेलकूद
श्री श्यामलाल को तीरंदाजी के लिए किस सन् में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 1980 ई
(B) 1989 ई
(C) 1990 ई
(D) 1992 ई
(B) 1989 ई
महीपाल सिंह को किस खेल के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) साइक्लिंग
(B) कुश्ती
(C) शतरंज
(D) बॉस्केटबाल
(D) बॉस्केटबाल
जयवीर सिंह शेखावत को किस सन् में एथलेटिक्स के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) सन् 2000 में
(B) सन् 2001 में
(C) सन् 2002 में
(D) सन् 2003 में
(B) सन् 2001 में
मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 28वें ओलम्पिक खेल में निशानेबाजी में कौन-सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) सांत्वना पदक
(B) रजत
शिवाजी स्टेडियम जो दिल्ली में अवस्थित है किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
(D) हॉकी
मन्जू बाला को किस खेल के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) तीरंदाजी
(B) एथलेटिक्स
(C) कुश्ती
(D) शतरंज
(B) एथलेटिक्स
क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए ताकि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तक जा सके ?
(A) क्षैतिज से 60° का कोण
(B) क्षैतिज से 45° का कोण
(C) क्षैतिज से 30° का कोण
(D) क्षैतिज से 15° का कोण
(B) क्षैतिज से 45° का कोण
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments