
देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बड़ा राज्य है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
(D) राजस्थान
नर्मदा नदी का उदगम स्थल है?
(A) जबलपुर
(B) अमरकंटक
(C) इन्दौर
(D) भोपाल
(B) अमरकंटक
मध्य प्रसेश की सीमा को छूने वाले राज्यों की संख्या है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
(A) 5
मध्य प्रदेश में चांदनी तापीय विद्युत केन्द्र निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित हुआ है?
(A) अमरकंटक
(B) सीधी
(C) नेपानगर
(D) भोपाल
(C) नेपानगर
मध्य प्रदेश के जलप्रपात व उनसे सम्बन्धित नदियों के जोड़े नीचे दिए गए हैं। इन में से गलत जोड़ा बताइए ?
(A) कपिलधारा - ताप्ती नदी
(B) धुंआधार - नर्मदा नदी
(C) चंचाई - बीहड़ नदी
(D) भालकुण्ड - बेतवा नदी
(A) कपिलधारा - ताप्ती नदी
मध्य प्रदेश में विश्वविख्यात चन्देरी की साड़ियां निम्नलिखित में से कहां बनाई जाती हैं ?
(A) टीकमगढ
(B) जबलपुर
(C) शहडोल
(D) देवास
(A) टीकमगढ
मध्य प्रदेश में महेश्वर की रेशमी साड़ियों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा जिला विख्यात है?
(A) इन्दौर
(B) मुरैना
(C) उज्जैन
(D) खरगौन
(D) खरगौन
मध्य प्रदेश में भैरवगढ के कलात्मक वस्त्र छपाई का केन्द्र निम्नलिखित में से कौन-सा जिला है?
(A) भोपाल
(B) दमोह
(C) बालाघाट
(D) उज्जैन
(D) उज्जैन
मध्य प्रदेश के औद्यौगिक दृष्टि से उन्नत जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) सागर
(D) सागर
मध्य प्रदेश में चर्म उत्पादन हेतु कारखाने की स्थापना कहां हुई?
(A) इन्दौर
(B) सागर
(C) ग्वालियर
(D) सीधी
(C) ग्वालियर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments