अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी ?
(A) वैशाली
(B) कौशाम्बी
(C) श्रावस्ती
(D) चम्पा
(D) चम्पा
शांत घाटी किस राज्य में स्थित है ?
(A) असम
(B) केरल
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) तमिलनाडु
(B) केरल
सुनामी का मुख्य कारण क्या है ?
(A) चक्रवात
(B) ज्वालामुखी
(C) चन्द्रमा का आकर्षण
(D) समुद्री सतह पर भूकम्प
(D) समुद्री सतह पर भूकम्प
भारत का केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) चेन्नई
(D) बेंगलूर
(B) लखनऊ
मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था ?
(A) अमर्त्य सेन
(B) मोंटेक सिंह
(C) महबूब-उल-हक
(D) फ्रीडमैन
(C) महबूब-उल-हक
कृषि-उत्पादकों की कोटि किस प्रकार निर्धारित की जाती है ?
(A) आई.एस.आई.
(B) हरित उत्पाद
(C) एग्मार्क
(D) पारिस्थितिक उत्पाद
(C) एग्मार्क
भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष में पहली बार स्वीकृत हुआ था ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1950
(D) 1951
(B) 1948
इंसुलिन का आविष्कार किसने किया ?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) एफ. बांटिंग
(C) एस. ए. वेक्समैन
(D) रोनाल्ड रॉस
(B) एफ. बांटिंग
अमरीका की खोज किसने की ?
(A) वास्को- डि गामा
(B) अमुं दसेन
(C) कैप्टेन कुक
(D) कोलंबस
(D) कोलंबस
नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) ताप्ती
(B) गोदावरी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments