वाटरपोलो खेल में एक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 10
(B) 7
संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A) बेसबॉल
(B) क्रिकेट
(C) टेनिस
(D) हॉकी
(A) बेसबॉल
मुक्केबाजी खेल के खेल परिसर को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) पूल
(B) रिंग
(C) कोर्स
(D) एलि
(B) रिंग
जुडो-कराटे ताइक्वाण्डो के खेल जिस परिसर में होते हैं उसे खेल परिसर कहा जाता है ?
(A) कोर्स
(B) रिंक
(C) मैट
(D) कोर्र्ट
(C) मैट
बेसबॉल के खेल परिवार को कहा जाता है ?
(A) फील्ड
(B) रिंक
(C) फोर्ट
(D) डायमण्ड
(A) फील्ड
दिया गया शब्द गैम्बिट किस खेल से संबन्धित है ?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) वॉलीबॉल
(D) शतरंज
(D) शतरंज
दिया गया कौन-सा शब्द विलियड्र्स खेल से संबंधित है ?
(A) क्यू
(B) वोल्टिग
(C) इन ऑफ़
(D) ये सभी
(D) ये सभी
कॉर्नर किक शब्द का संबंध किस खेल से है ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) बैडमिण्टन
(D) बेसबॉल
(A) फुटबॉल
डूरण्ड कप रोवर्स कप का संबंध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) बैडमिण्टन
(C) फुटबॉल
(D) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
फेडरेशन कप का संबंध किस खेल से है ?
(A) गोल्फ
(B) क्रिकेट
(C) बास्केटबॉल
(D) ब्रिज
(C) बास्केटबॉल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments