Science GK Quiz - 1752


टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
  
    (A) जे. एल. बेयर्ड
    (B) मैकमिलन
    (C) जेम्स वाट
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) जे. एल. बेयर्ड

हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है उसे क्या कहते हैं ?
  
    (A) कैल्सियम क्लोराइड
    (B) कैल्सियम बोरेट
    (C) कैल्सियम फॉस्फेट
    (D) कैल्सियम सल्फेट

(C) कैल्सियम फॉस्फेट

लोहे के पाइप जिनसे पानी की सप्लाई की जाती है पर जस्ते (Zn) की परत इसलिए चढ़ाई जाती है कि जंग न लगे. इस परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?
  
    (A) अनीलीकरण
    (B) वल्कनीकरण
    (C) यशद लेपन
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) यशद लेपन

किस अम्ल का उपयोग निर्जलीकारक (Dehydrating Agent) के रूप में किया जाता है ?
  

    (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
    (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
    (C) एसिटिक अम्ल
    (D) नाइट्रिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

विलेय को विलयन से पृथक किया जा सकता है ?
  
    (A) निस्पंदन (Filtration) द्वारा
    (B) वाष्पीकरण (Evaporation) द्वारा
    (C) निस्तारण (Decantation) द्वारा
    (D) अवसादन (Sedimentation) द्वारा

(B) वाष्पीकरण (Evaporation) द्वारा

निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमण्डल में नहीं होती है ?
  
    (A) नाइट्रोजन
    (B) हीलियम
    (C) क्लोरीन
    (D) क्रिप्टन

(C) क्लोरीन

पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर ?
  
    (A) नाइट्रोजन गैस निकलती है
    (B) ऑक्सीजन गैस निकलती है
    (C) हाइड्रोजन गैस निकलती है
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) ऑक्सीजन गैस निकलती है

समुद्र के पानी से नमक निकालने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि अपनाई जाती है ?
  
    (A) ऊर्ध्वपातन
    (B) वाष्पीकरण
    (C) क्रिस्टलीकरण
    (D) आसवन

(B) वाष्पीकरण

किस प्रक्रिया द्वारा तेल को वेजीटेबिल घी (Vegetable Ghee) में परिवर्तित किया जाता है ?
  
    (A) हाइड्रोजनीकरण (Hydrogenation)
    (B) आसवन (Distillation)
    (C) उपचयन (Oxidation)
    (D) अपचयन (Reduction)

(A) हाइड्रोजनीकरण (Hydrogenation)

सिरके की प्रकृति अम्लीय किसके कारण होती है ?
  
    (A) साइट्रिक अम्ल
    (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
    (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
    (D) एसिटिक अम्ल

(D) एसिटिक अम्ल


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments