Science GK Quiz - 1751


जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है क्योंकि ?
  
    (A) उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
    (B) उसकी आँख की आइरिस फैलती है
    (C) उसकी आँख के लेन्स और रेटिना की दूरी बढ़ जाती है
    (D) उसकी आँख के लेन्स की लम्बाई बढ़ जाती है

(A) उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है

बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है क्योंकि ?
  
    (A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है
    (B) इसका गलनांक अधिक होता है
    (C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है
    (D) उपर्युक्त सभी कारणों से

(D) उपर्युक्त सभी कारणों से

निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है ?
  
    (A) पराबैंगनी किरणें
    (B) सूर्य की रोशनी
    (C) गामा किरणें
    (D) अवरक्त किरणें

(D) अवरक्त किरणें

किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ?
  

    (A) ओस्मियम
    (B) टंगस्टन
    (C) मोलिब्डिनम
    (D) एल्यूमीनियम

(B) टंगस्टन

सबसे हल्की धातु कौन सी होती है ?
  
    (A) लीथियम
    (B) ईरीडियम
    (C) एल्यूमीनियम
    (D) ओस्मियम

(A) लीथियम

ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ?
  
    (A) वायु में
    (B) जल में
    (C) निर्वात में
    (D) स्टील में

(B) जल में

जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व ?
  
    (A) बढ़ता है
    (B) कोई अन्तर नहीं होता
    (C) कम हो जाता है
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) कम हो जाता है

लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ?
  
    (A) पीला
    (B) गुलाबी
    (C) काला
    (D) लाल

(C) काला

दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है ?
  
    (A) मैनोमीटर
    (B) हाइड्रोमीटर
    (C) लैक्टोमीटर
    (D) फैदोमीटर

(C) लैक्टोमीटर

डायनुमो का कार्य है ?
  
    (A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
    (B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
    (C) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में परिवर्तित करना
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments