लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) नियॉन
(A) ऑक्सीजन
कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ?
(A) विटामिन ए
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन सी
(D) प्रोटीन
(D) प्रोटीन
रोबोट (Robot) क्या है ?
(A) एक प्रकार का रॉकेट
(B) एक बम
(C) मनुष्य से मिलता-जुलता एक यन्त्र जो आदेशानुसार कार्य करता है
(D) अफ्रीका के जंगलों में मिलने वाला एक जानवर
(C) मनुष्य से मिलता-जुलता एक यन्त्र जो आदेशानुसार कार्य करता है
दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) अनन्त
(D) अनन्त
जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो ?
(A) ऊपर उठ जाता है
(B) नीचे धंस जाता है
(C) उसके स्तर में कोई बदलाव नहीं आता है
(D) उपर्युक्त सभी
(A) ऊपर उठ जाता है
पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?
(A) जड़त्वीय नियम के कारण
(B) घर्षण बल के कारण
(C) संवेग-संरक्षण के कारण
(D) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
(B) घर्षण बल के कारण
क्या कारण है कि गेंद किसी ऊँचे स्थान पर अधिक उछलती है ?
(A) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर मैदानों की अपेक्षा वायु दाब अधिक होता है
(B) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमण्डल विरल होने के कारण गेंद को कम प्रतिरोध का सामना करना पड़ता
(C) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम होता है
(D) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमंडल शुद्ध होता है
(C) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम होता है
मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?
(A) आयतन
(B) द्रव्यमान
(C) भार
(D) घनत्व
(D) घनत्व
जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?
(A) नीला
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) हरा
(A) नीला
मैक नम्बर सम्बन्धित है
(A) ध्वनि की गति से
(B) जलयान की गति से
(C) हवाई जहाज की गति से
(D) अन्तरिक्ष यान की गति से
(C) हवाई जहाज की गति से
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments