पॉलीथीन (Polythene) का औद्योगिक उत्पादन किसके बहुलीकरण (Polymerisation) द्वारा होता है ?
(A) मीथेन (Methane)
(B) एसीटिलीन (Acetylene)
(C) इथाईलीन (Ethylene)
(D) स्टाईरीन (Styrene)
(C) इथाईलीन (Ethylene)
खनिजों एवं चट्टानों में कौनसा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है ?
(A) कार्बन
(B) सिलिकॉन
(C) हाइड्रोजन
(D) बोरोन
(A) कार्बन
सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा हाइड्रोजन के साथ बनाए जाते हैं ?
(A) ऑक्सीजन
(B) सिलिकॉन
(C) कार्बन
(D) नाइट्रोजन
(C) कार्बन
गुब्बारों में हाइड्रोजन की अपेक्षा हीलियम भरना अधिक उपयोगी माना जाता है क्योंकि ?
(A) यह सस्ती होती है
(B) कम भारी होती है
(C) उड़न क्षमता अधिक होती है
(D) यह हवा के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है
(D) यह हवा के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है
कार्बनिक पदार्थों के सड़ने पर जो मार्शी गैस उत्पन्न होती है और अधिकांशतः कोयला खदानों में पाई जाती है उस गैस का नाम है ?
(A) ईथेन
(B) मीथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) मीथेन
बैटरी बनाने में किस अम्ल का उपयोग होता है ?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
किण्वन प्रक्रिया में निम्न लिखित में से किसका उत्पादन आवश्यक रूप से होता है ?
(A) इथाइल अल्कोहल
(B) मिथाइल अल्कोहल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) खमीर
(A) इथाइल अल्कोहल
प्राकृतिक रबड़ को कठोर तथा उछालने योग्य बनाने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?
(A) पेट्रोल की जैली
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) गंधक
(D) स्पंज
(C) गंधक
सोडियम को मिट्टी के तेल में क्यों रखा जाता है ?
(A) अपने मौलिक स्वरूप में बनाए रखने के लिए
(B) हवा में इसका ऑक्सीकरण होने लगता है
(C) हवा में वाष्पीकरण होने लगता है
(D) हवा में यह जलना आरम्भ कर देता है
(B) हवा में इसका ऑक्सीकरण होने लगता है
गन पॉउडर मिश्रण होता है ?
(A) मिट्टी और TNT का
(B) गंधक मिट्टी और लकड़ी के कोयले का
(C) शोरा गंधक और लकड़ी के कोयले का
(D) टी.एन.टी. व लकड़ी के कोयला का
(C) शोरा गंधक और लकड़ी के कोयले का
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments