
राजस्थान राज्य में सर्वाधिक खनिज भंडार किस खनिज के हैं ?
(A) अभ्रक
(B) जिप्सम
(C) तांबा
(D) रॉक फॉस्फेट
(D) रॉक फॉस्फेट
राजस्थान में तांबे का विशाल भंडार स्थित है ?
(A) डीडवाना क्षेत्र में
(B) अंदरी क्षेत्र
(C) नाई क्षेत्र
(D) अंजलि क्षेत्र
(B) अंदरी क्षेत्र
उदयपुर जिले के किस क्षेत्र में तांबा के नये भण्डारों का पता लगा है ?
(A) कांकरोली क्षेत्र
(B) अन्दरी क्षेत्र
(C) नाई क्षेत्र
(D) अंजलि क्षेत्र
(D) अंजलि क्षेत्र
निम्नलखित में से किस खनिज के उत्पादन में राजस्थान का भारत में प्रथम स्थान नहीं है ?
(A) तांबा
(B) जस्ता व सीसा
(C) बांसवाड़ा
(D) जोधपुर
(A) तांबा
राजस्थान के किस जिले में आण्विक खनिज यूरेनियम का उत्पादन होता है ?
(A) टॉक
(B) जोघपुर
(C) कोटा
(D) बांसवाड़ा
(D) बांसवाड़ा
राजस्थान में घीया पत्थर का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
(A) अजमेर
(B) बांसवाड़ा
(C) भीलवाड़ा
(D) उदयपुर
(D) उदयपुर
राजस्थान में रिडियो का प्रसारण सर्वप्रथम कहाँ हुआ ?
(A) अजमेर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) जोघपुर
(D) जोघपुर
राजस्थान के सबसे निकट कौन-सा बंदरगाह है ?
(A) चेन्नई
(B) पारदीप
(C) कांडला
(D) मुंबई
(C) कांडला
धौलपुर पॉवर परियोजना आधारित होगी ?
(A) पानी पर
(B) गैस पर
(C) सौर ऊर्जा पर
(D) लिग्नाइट पर
(B) गैस पर
राजस्थान में बायोमास ऊर्जा की बहुत अधिक संभावना है क्योंकि ?
(A) सरसों की भूसी उपलब्ध है
(B) पशु उपलब्ध है
(C) सूर्य की गर्मी उपलब्ध है
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) सरसों की भूसी उपलब्ध है
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments