
घोटारू व मणिहारी का संबंध किससे है ?
(A) पन्ना
(B) प्राकृतिक गैस
(C) तामड़ा
(D) तांबा
(B) प्राकृतिक गैस
राजस्थान का 96% फेल्सपार प्राप्त होता है ?
(A) जयपुर जिले से
(B) बांसवाड़ा जिले से
(C) अजमेर जिले से
(D) उदयपुर जिले से
(C) अजमेर जिले से
कांच बालुक के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) दूसरा
(D) दूसरा
मुल्तानी मृदा के उत्पादन में राजस्थान के देश में कौन-सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
(A) पहला
राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ संगमरमर कहाँ मिलता है ?
(A) मकराना
(B) सिरोही
(C) जालौर
(D) उदयपुर
(A) मकराना
राजस्थान में सीसा व जस्ते के सर्वाधिक भंडार स्थित हैं ?
(A) मगर
(B) आगूचा
(C) जावर
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) जावर
राजस्थान में नमक उत्पादन का मुख्य केंद्र है ?
(A) सांभर
(B) बाड़मेर
(C) जयपुर
(D) पंचपद्रा
(A) सांभर
राजस्थान राज्य में जिप्सम के भंडार उन स्थानों में मिलते हैं जहाँ ?
(A) नदियों की घाटियों में तलछट का जमाव है
(B) प्राचीन नदियों के संगम हैं
(C) परतदार चट्टाने मिलती हैं
(D) आग्नेय चट्टाने
(B) प्राचीन नदियों के संगम हैं
राजस्थान राज्य का तांबा उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) दूसरा
(D) दूसरा
राजस्थान में अभ्रक की खाने किस जिले में अधिक हैं ?
(A) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) अजमेर
(A) भीलवाड़ा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments