
राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं ?
(A) पं. झाबरमल शर्मा
(B) मुनीजित विजय
(C) विजय सिंह पथिक
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) पं. झाबरमल शर्मा
राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) नीमच छावनी
(B) एनिनपुरा छावनी
(C) देवली छावनी
(D) नसीराबाद छावनी
(D) नसीराबाद छावनी
राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे ?
(A) अर्जुन लाल सेठी
(B) विजय सिंह पथिक
(C) सेठ दामोदर दास
(D) सहसमल वोहरा
(A) अर्जुन लाल सेठी
कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ?
(A) 18
(B) 16
(C) 19
(D) 20
(C) 19
वर्धा में राजस्थान सेवा संध की स्थापना कब की गई ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922
(A) 1919
राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति है ?
(A) आहड़ संस्कृति
(B) कालीबंगा संस्कृति
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) A और B दोनों
राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ?
(A) कालीबंगा
(B) मिथल
(C) गणेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) गणेश्वर
राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?
(A) कर्नल टॉड
(B) अलेक्जेण्डर
(C) जॉर्ज तामर
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) जॉर्ज तामर
मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना जिसके द्वारा की गई वह है ?
(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) पं गौरी शंकर
(C) मोहन लाल सुखाड़िया
(D) भोगी लाल पंड्या
(A) माणिक्य लाल वर्मा
वीर भगत समाज किसने स्थापित किया ?
(A) गोकुल दास असावा
(B) विजय सिंह पथिक
(C) जोरावर सिंह बारहट
(D) मास्टर आदित्येन्द्र
(B) विजय सिंह पथिक
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments