
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे ?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) जोघपुर
(A) जैसलमेर
लार्ड हेस्टिंग्स संधि स्वीकार करने वाला प्रथम राजस्थानी राज्य था ?
(A) करौली
(B) उदयपुर
(C) जोघपुर
(D) कोटा
(A) करौली
1857 में आऊवा में किस ब्रिटिश पालिटिकल एजेंट की हत्या की गई ?
(A) कैप्टन मोंक मेसन
(B) जार्ज पैट्रिक लारेंस
(C) कर्नल ई. बर्टन
(D) मैप्टन शावर्स
(A) कैप्टन मोंक मेसन
राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
(A) पंजाब
राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
(D) 5
राजस्थान की पाकिस्तान से लगी सीमा की लम्बाई है ?
(A) 1070 किमी.
(B) 1170 किमी.
(C) 1270 किमी.
(D) 876 किमी.
(A) 1070 किमी.
राजस्थान के किस प्रदेश में बीहड़ मिलते हैं ?
(A) माहि बेसिन
(B) चम्बल बेसिम
(C) बनास बेसिन
(D) लूनी बेसिन
(B) चम्बल बेसिम
राजस्थान के किस क्षेत्र में विन्ध्य पठार का विस्तार है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पूर्व
राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?
(A) बैराठ
(B) जरगा
(C) तारागढ़
(D) गुरु शिखर
(D) गुरु शिखर
राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है ?
(A) अजमेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
(C) जोधपुर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments