
‘2G स्पेक्ट्रम’ में प्रयुक्त ‘G’ अक्षर क्या द्योतित करता है?
(A) ग्लोबल
(B) गूगल
(C) जेनेरेशन
(D) गर्वेन्स
(C) जेनेरेशन
ऑटोहॉन किस अविष्कार के लिए प्रसिद्ध है?
(A) खनन का सेफ्टी लैम्प
(B) एटम बम
(C) एक्स-किरणें
(D) टेलीविजन
(B) एटम बम
भारत में समस्त अन्तरिक्ष यान प्रचालन का मर्म केंद्र एम.सी.एफ. का मुख्यालय कहाँ है?
(A) थुम्बा – केरल
(B) हैदराबाद – आंध्र प्रदेश
(C) हासन – कर्नाटक
(D) श्रीहरिकोटा – आंध्र प्रदेश
(C) हासन – कर्नाटक
तारकोल वाली सड़कों पर टूट-फूट तब होती है जब उनमें?
(A) अत्यधिक यातायात हो
(B) सड़क पर पानी स्थिर हो जाए
(C) ढाल न हो
(D) रख-रखाव न हो
(B) सड़क पर पानी स्थिर हो जाए
पिक्नोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?
(A) सौर विकिरण की तीव्रता
(B) घनत्व
(C) उच्च तामपान
(D) भूकम्प की तीव्रता
(B) घनत्व
सूखी बर्फ क्या है?
(A) बेंजोइक एसिड
(B) बिना पानी की ठोस बर्फ
(C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ग्लेसियल एसिटिक एसिड
(C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
भारत की मिसाइल अग्नि-2 है?
(A) पृथ्वी से आकाश मिसाइल
(B) न्यूक्लीय अम्ल
(C) पृथ्वी से सागर मिसाइल
(D) पृथ्वी से पृथ्वी मिसाइल
(D) पृथ्वी से पृथ्वी मिसाइल
घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यत: कौनसा प्रशीतक प्रयोग में लाते है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नियॉन
(C) फ्रेयॉन
(D) नाइट्रोजन
(C) फ्रेयॉन
निम्नलिखित में से सजीवन उत्पन्न करने वाली वह कौनसी तकनीक है जिसमें एक प्रतिबिम्ब दूसरे में बदल जाता है?
(A) आकृतिक निरूपण
(B) अन्त: स्थापन
(C) क्रमवीक्षण
(D) इनमें से कोई नही
(A) आकृतिक निरूपण
एस. चन्द्रशेखर का नाम निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में साथ जुड़ा हुआ है?
(A) रसायन-विज्ञान
(B) तरल-यांत्रिकी
(C) खगोल-भौतिकी
(D) इनमें से कोई नही
(C) खगोल-भौतिकी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments