
‘फोर-स्ट्रोक पेट्रोल इंजन’ निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है?
(A) कोनों चक्र
(B) बॉयल चक्र
(C) डीजल-चक्र
(D) ओटो-चक्र
(D) ओटो-चक्र
खगोल भौतिकी के लिए भारत में जन्मे किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) सर सी. वी. रमन
(B) प्रो. चन्द्रशेखर
(C) विक्रम साराभाई
(D) सत्येन्द्र नाथ बोस
(B) प्रो. चन्द्रशेखर
क्लोरोफ्लोरो कार्बन ज्यादातर कहाँ इस्तेमाल होते है?
(A) सौर्य हीटरों में
(B) माइक्रो ओवनों में
(C) रेफ्रिजरेटरों में
(D) धुलाई मशीनों में
(C) रेफ्रिजरेटरों में
उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी?
(A) अमुंदसन
(B) रॉबर्ट पियरी
(C) जॉन केबोट
(D) तासमान
(B) रॉबर्ट पियरी
निम्नलिखित में से कौनसा कण परमाणु के नाभिक से संबंधित नहीं है?
(A) प्रोटोन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) मेरॉन
(D) न्यूट्रोन
(C) मेरॉन
अधिकतम जैविक क्षति किससे होती है?
(A) गामा किरणें
(B) एक्स किरणें/ एक्सरे
(C) अल्फ़ा किरणें
(D) बीटा किरणें
(A) गामा किरणें
निम्नलिखित में कौनसा प्रक्षेपास्टर ‘वायु-से-वायु’ वाला प्रक्षेपास्त्र है?
(A) अग्नि
(B) पृथ्वी
(C) अस्त्र
(D) आकाश
(C) अस्त्र
X-किरणों की खोज किसने की थी?
(A) रोएंटजेन
(B) फैराडे
(C) लैवोजियर
(D) एच. डेवी
(A) रोएंटजेन
नौसेना के निम्नलिखित जहाजों में से विमान वाहक की पहचान कीजिए?
(A) आई. एन. एस. तलवार
(B) आई. एन. एस. विराट
(C) आई. एन. एस. मैसूर
(D) आई. एन. एस. राजपूत
(B) आई. एन. एस. विराट
वायुयान का अविष्कार किसने किया था?
(A) सर फ्रैंक ह्रिटले
(B) ऑरविल राइट एंड विल्बर राइट
(C) किश्चियन ह्यूजेनस
(D) माइकल फैराडे
(B) ऑरविल राइट एंड विल्बर राइट
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments